Hindi News >>निवेश
Advertisement

रिलायंस या TCS के खरीद रखे हैं शेयर्स तो जान लें ये बात... अंबानी को हुआ नुकसान, टाटा का बढ़ा मुनाफा

Reliance Market Cap: शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप (BSE Sensex) बढ़ा है. बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 71,301.34 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

रिलायंस या TCS के खरीद रखे हैं शेयर्स तो जान लें ये बात... अंबानी को हुआ नुकसान, टाटा का बढ़ा मुनाफा
Stop
Shivani Sharma|Updated: Mar 10, 2024, 12:30 PM IST

Sensex Market Cap: शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप (BSE Sensex) बढ़ा है. बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 71,301.34 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को हुआ है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ने रिकॉर्ड बनाया है. रिकॉर्ड की वजह से 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.04 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़ गया. 

शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे. सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 74,119.39 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22,493.55 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. 

किन कंपनियों का कैसा रहा हाल?

इस हफ्ते में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत घट गई. 

भारती एयरटेल रही टॉप पर

सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 38,726.67 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,448.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 13,476.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,03,393.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

किन कंपनियों का बढ़ा मुनाफा?

एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 12,243.35 करोड़ रुपये बढ़कर 10,98,707.88 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 3,099.76 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,63,581.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,469.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,921.57 करोड़ रुपये और टीसीएस का मूल्यांकन 1,157.79 करोड़ रुपये बढ़कर 14,87,070.15 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,68,753.81 करोड़ रुपये हो गया.

किन कंपनियों का फिसला एमकैप?

इस रुख के उलट इन्फोसिस का एमकैप 15,875.81 करोड़ रुपये घटकर 6,71,121.34 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,391.94 करोड़ रुपये घटकर 20,01,358.50 करोड़ रुपये रह गई. एलआईसी के मूल्यांकन में 6,166.87 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,48,596.89 करोड़ रुपये रह गया. 

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

इनपुट - भाष एजेंसी 

{}{}