trendingNow12068016
Hindi News >>निवेश
Advertisement

भर गया देश का सरकारी खजाना, 1.63 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Foreign Exchange Reserves: देश के सरकारी खजाने में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने शेयर मार्केट में जमकर खरीदारी की है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.63 अरब डॉलर बढ़कर 618.94 अरब डॉलर हो गया.

भर गया देश का सरकारी खजाना, 1.63 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार
Stop
Shivani Sharma|Updated: Jan 19, 2024, 07:57 PM IST
Foreign Exchange Reserves: देश के सरकारी खजाने में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने शेयर मार्केट में जमकर खरीदारी की है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.63 अरब डॉलर बढ़कर 618.94 अरब डॉलर हो गया. इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 5.89 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 617.3 अरब डॉलर पर आ गया था.
 
देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम के बीच रुपये को संभालने के लिए रिजर्व बैंक को इस भंडार के एक हिस्से का इस्तेमाल करना पड़ा था.
 
RBI ने जारी किया आंकड़ा
 
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.86 अरब डॉलर बढ़कर 548.51 अरब डॉलर हो गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. आरबीआई ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार 24.2 करोड़ डॉलर घटकर 47.25 अरब डॉलर रह गया.
 
बढ़ा SDR
 
इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.31 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत की आरक्षित जमा 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.872 अरब डॉलर हो गई.
 
इनपुट - भाषा एजेंसी 
Read More
{}{}