Hindi News >>निवेश
Advertisement

एनबीसीसी के नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर बाजार में द‍िखेगा एक्‍शन?

NBCC Share Price: मंगलवार के कारोबारी सत्र में एनबीसीसी का शेयर हरे न‍िशान के साथ 146.95 रुपये के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 146.95 रुपये के हाई लेवल तक गया.

एनबीसीसी के नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर  बाजार में द‍िखेगा एक्‍शन?
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 28, 2024, 11:12 PM IST

NBCC Q4 Result: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) का शेयर मंगलवार को आई ग‍िरावट से बुधवार को उबर सकता है. शेयर में तेजी का कारण एनबीसीसी के चौथी त‍िमाही में दमदार नतीजे आना माना जा रहा है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में एनबीसीसी का शेयर 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा ग‍िरकर 138.80 रुपये पर पहुंच गया. लेक‍िन बाजार बंद होने से पहले खबर आई क‍ि एनबीसीसी के प्रॉफ‍िट में प‍िछले साल की समान अवध‍ि के मुकाबले जोरदार उछाल आया है.

नेट प्रॉफ‍िट 26 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ पर पहुंचा

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड की तरफ से मंगलवार को कहा गया क‍ि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट 26 प्रतिशत बढ़कर 136.08 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 108.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट दर्ज किया था. एनबीसीसी (NBCC Ltd) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया क‍ि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आमदनी बढ़कर 4,024.5 करोड़ रुपये हो गई.

शेयर में तेजी आने की उम्‍मीद की जा रही
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,813.35 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एनबीसीसी का नेट प्रॉफ‍िट सालाना आधार पर 266.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 401.55 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान परिचालन आय सालाना आधार पर 8,876.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,432.63 करोड़ रुपये हो गई. चौथी त‍िमाही का नेट प्रॉफ‍िट बढ़ने के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर में तेजी आने की उम्‍मीद की जा रही है.

शेयर का हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र में एनबीसीसी का शेयर हरे न‍िशान के साथ 146.95 रुपये के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 146.95 रुपये के हाई लेवल तक गया. इस दौरान शेयर ने 137.40 रुपये का लो लेवल भी टच क‍िया. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में यह चढ़कर 138.80 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 38.10 रुपये और हाई लेवल 176.50 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 24,984 करोड़ रुपये है.

{}{}