trendingNow11437121
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Nirmala Sitharaman on Indian Economy: इकोनॉमी पर व‍ित्‍त मंत्री का ऐलान, 10-15 साल में तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा भारत

Indian Economy: निर्मला सीतारमण ने कहा क‍ि भारत हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले 10 से 15 साल में इसके शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है.

Nirmala Sitharaman on Indian Economy: इकोनॉमी पर व‍ित्‍त मंत्री का ऐलान, 10-15 साल में तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा भारत
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 12, 2022, 08:44 AM IST

FM Nirmala Sitharaman: अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के लिये भारत महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने यह भी कहा कि साझा वैश्विक प्राथमिकताओं को हासिल करने को लेकर अमेरिका जी-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिये उत्सुक है. उन्होंने अमेरिका-भारत व्यापार और निवेश अवसर कार्यक्रम में यह बात कही. इसी कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है.

तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद
व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा क‍ि भारत हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले 10 से 15 साल में इसके शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है. भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत हैं. अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 2021 में अबतक के उच्चतम स्तर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

तात्कालिक चुनौतियां भारत-अमेरिका को करीब ला रही
भारत की आधिकारिक यात्रा पर आईं, येलेन के अनुसार जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने कहा, 'यह आज विशेष रूप से सही है. मेरा मानना है कि जो तात्कालिक चुनौतियां हैं, वे भारत और अमेरिका को पहले की तुलना में काफी करीब ला रही हैं.'

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय भागीदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत जी-20 की अध्यक्षता संभालने वाला है. येलेन ने कहा, 'हम जी-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने और साझा वैश्विक प्राथमिकताओं के मामले में आगे बढ़ने को लेकर उत्सुक हैं.' (भाषा)

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Read More
{}{}