trendingNow11383040
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Multibagger Stock: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी का तहलका, 2 रुपये के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 7 करोड़

12 नवंबर, 1999 को रिलैक्सो की एक शेयर की कीमत 1.46 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,021.35 रुपये पर पहुंच गई है. रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1,021.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

Multibagger Stock: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी का तहलका, 2 रुपये के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 7 करोड़
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 06, 2022, 07:03 PM IST

Multibagger Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. ऐसी ही एक कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में लिस्टेड रिलैक्सो कंपनी भारत की सबसे बड़ी फुटवियर निर्माता कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

2 रुपये से 1,021 पर पहुंचा शेयर 

आपको बता दें कि रिलैक्सो के एक शेयर की कीमत 12 नवंबर 1999 को 1.46 रुपये थी जो आज 1,021.35 रुपये पर पहुंच गई है. रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1,021.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इस हिसाब से पिछले 23 सालों में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 69,855.48 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

108 फीसदी का शानदार रिटर्न

कंपनी के रिटर्न की बात करें तो पिछले 3 वर्षों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 108.27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया और पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 294.53 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक में 15.19 फ़ीसदीगिरावट आई है.

कंपनी की शानदार बोनस शेयर हिस्ट्री

फुटवियर निर्माता रिलैक्सो की स्थापना 1984 में किया गया था. अपनी स्थापना के बाद से कंपनी ने 3 बोनस शेयरों की घोषणा की है, जिससे निवेशकों को करोड़ों रुपये का मुनाफा हुआ है. गौरतलब है कि कंपनी ने 8 दिसंबर 2000 को कंपनी ने 1: 1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे. इसके बाद, कंपनी ने 1:1 के अनुपात में 2 बार बोनस शेयर जारी किए. स्टॉक के दूसरी बोनस की घोषणा 1 जुलाई 2015 को और आखिरी 26 जून 2019 को हुई. अगर किसी निवेशक ने रिलैक्सो फुटवियर के स्टॉक में शुरुआती दिनों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपया अभी लगभग 7 करोड़ बन गया होता.

क्या करती है कंपनी?

गौरतलब है कि रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड नई एक भारतीय बहुराष्ट्रीय फुटवियर निर्माता है. यह कंपनी वॉल्यूम के मामले में भारत में सबसे बड़ी फुटवियर निर्माता कंपनी है और राजस्व के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का इस समय मार्केट कैप वैल्यू 25,424.06 करोड़ रुपये है. कंपनी फ़्लाइट, स्पार्क्स, बहामास और स्कूलमेट सहित 10 ब्रांडों के तहत उत्पाद अपना बनाती है. 

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Read More
{}{}