trendingNow11817052
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Multibagger Stock: ₹26 से 196 पर पहुंचा ये पावर शेयर, 3 साल में ही निवेशक हो गए मालामाल!

Genus Power share price: शेयर मार्केट में कई कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज हम आपको एक ऐसे पावर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी कीमत 26 रुपये के लेवल से बढ़कर 196 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है.

Multibagger Stock: ₹26 से 196 पर पहुंचा ये पावर शेयर, 3 साल में ही निवेशक हो गए मालामाल!
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 09, 2023, 01:49 PM IST

Multibagger Power Stock: शेयर मार्केट में कई कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज हम आपको एक ऐसे पावर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी कीमत 26 रुपये के लेवल से बढ़कर 196 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इस कंपनी का नाम Genus Power Infrastructures है. जीनस पावर का शेयर आज 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक इस समय 8200 करोड़ पर पहुंच गई है. 

आज भी स्टॉक में है तेजी
मंगलवार को जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक 5.48 फीसदी बढ़कर 191.55 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, आज यानी बुधवार को कंपनी का शेयर 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ 195.85 के लेवल पर है. पिछले 5 कारोबारी सत्र में पावर स्टॉक की कीमत में 10.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 

3 साल में 642 फीसदी बढ़ा शेयर
आपको बता दें पावर सेक्टर के स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में 642 फीसदी का रिटर्न दिया है. जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर, जो 7 अगस्त, 2020 को 25.8 रुपये पर बंद हुए, पिछले सत्र में बीएसई पर 195.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए. पिछले 6 महीने में इस कंपनी का शेयर 122.18 फीसदी बढ़ा है. 

52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर पहुंचा शेयर
फर्म के कुल 4.31 लाख शेयरों में बदलाव हुआ, जिससे बीएसई पर 8.22 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,935 करोड़ रुपये हो गया. 8 अगस्त, 2022 को स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 72.55 रुपये पर पहुंच गया. जीनस पावर के शेयरों में इस साल 126.28 फीसदी और पिछले एक साल के दौरान 161.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?
एक्सपर्ट के मुताबिक, जीनस पावर 195 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और डेली चार्ट में इसमें अभी भी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर (AMISP) की नियुक्ति के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है.

क्या है कंपनी का कारोबार?
जीनस पावर मुख्य रूप से मीटरिंग और मीटरिंग समाधानों के निर्माण/प्रदान करने और टर्नकी आधार पर इंजीनियरिंग, निर्माण और अनुबंध करने में लगी हुई है. कंपनी दो खंडों के माध्यम से काम करती है - मीटरिंग बिजनेस और स्ट्रैटेजिक इंवेस्टमेंट एक्टिविटी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}