trendingNow11820469
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Multibagger Share: 300 से 4000 के पार पहुंचा ये पावर स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा - 7000 तक जाएगा शेयर, फटाफट करें खरीदारी!

Apar Industries Shares: इस शेयर की कीमत 3 सालों में 300 रुपये के लेवल से बढ़कर 4,060 पर पहुंच गया है. बता दें 6 अगस्त को कंपनी का स्टॉक 302.65 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 74.38 फीसदी बढ़ा है.   

Multibagger Share: 300 से 4000 के पार पहुंचा ये पावर स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा - 7000 तक जाएगा शेयर, फटाफट करें खरीदारी!
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 11, 2023, 05:59 PM IST

Multibagger Stock: कई मल्टीबैगर शेयर्स ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries Ltd) भी उसी में से एक है. इस शेयर ने सिर्फ 3 सालों में निवेशकों को 1100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. अपार इंडस्ट्रीज का पावर इक्विपमेंट बनाने का कारोबार है. इस शेयर की कीमत 3 सालों में 300 रुपये के लेवल से बढ़कर 4,060 पर पहुंच गया है. बता दें 6 अगस्त को कंपनी का स्टॉक 302.65 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 74.38 फीसदी बढ़ा है. 

आज 4,060 के लेवल पर क्लोज हुआ स्टॉक
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4,060 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज कंपनी का शेयर 2.14 फीसदी यानी 85.10 रुपये बढ़ गया है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 11.01 फीसदी बढ़ा है. 5 दिनों में कंपनी का शेयर 402.55 रुपये चढ़ गया है. इसके अलावा एक महीने पहले का चार्ट देखें तो इस अवधि में शेयर ने 16.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

6 महीने में कितना बढ़ा शेयर?
अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो 13 फरवरी को कंपनी का स्टॉक 2307 रुपये के लेवल पर था और 6 महीने में शेयर ने 75.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर 1,752.50 रुपये बढ़ा है. पिछले महीने की कमाई के बाद एक्सपर्ट और ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह शेयर एक साल में 7,000 रुपये तक के लक्ष्य तक पहुंच जाएगा.

कितना बढ़ा है कंपनी का नेट प्रॉफिट?
कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 61 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने जू 2022 तिमाही में 3097 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. वहीं, जून 2023 में 22.25 फीसदी की ग्रोथ के साथ यह आंकड़ा 3786 करोड़ पर पहुंच गया है. जून 2022 तिमाही में 122.46 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 61.22 फीसदी बढ़कर 197.43 करोड़ रुपये हो गया.

क्या है कंपनी का कारोबार?
अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कंडक्टर, विभिन्न प्रकार के केबल, विशेष तेल, पॉलिमर और स्नेहक का निर्माता और आपूर्तिकर्ता का कारोबार है. इसके अलावा कंपनी के सेगमेंट में कंडक्टर, ट्रांसफॉर्मर, पॉवर और टेलिकॉम केवल शामिल हैं. 

एक्सपर्ट ने कहा 7000 तक जा सकता है शेयर
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के सीईओ मनोज डालमिया का मानना है कि अपार इंडस्ट्रीज एक लीडिंग कंडक्टर और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके अलावा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर ऑयल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी का मुख्यत फोकस निर्यात बढ़ाने और प्रीमियम प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने पर है. पिछले 5 वर्षों में बिक्री में 20 फीसदी सीएजीआर की वृद्धि देखी गई है. वहीं, पिछले 5 वर्षों में 35 फीसदी सीएजीआर की दर से लाभ वृद्धि दर्ज की गई.

इस शेयर में लॉन्ग टर्म में काफी अच्छी संभावनाएं हैं क्योंकि ये शेयर पिछली 4 तिमाहियों से काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहा है. इसके अलावा निवेशक इस शेयर की गिरावट पर नजर रख सकते हैं और इसमें खरीदारी कर सकते हैं. मौजूदा लेवल से यह शेयर 7000 के लेवल तक जाएगा. लॉन्ग टर्म में ये शेयर 7000 के लेवल तक पहुंचेगा. इसकी उम्मीद की जा रही है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}