trendingNow12374836
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

MRF Share: एक दिन में 8000 रुपये उछला टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, नतीजे आते ही दौड़ पड़ा लखटकिया शेयर

दिग्गज टायर कंपनी MRF Ltd के तिमाही नतीजे आते ही निवेशक शेयर खरीदने पर टूट पड़े. असर ऐसा रहा कि गिरते बाजार में भी कंपनी के शेयर ने जबरदस्त उछाल देखा. अप्रैल-जून तिमाही के लिए नतीजे पेश हेते ही एमआरएफ के शेयर भागने लगे. तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई.

MRF
Stop
Bavita Jha |Updated: Aug 08, 2024, 06:47 PM IST

MRF Share Price: दिग्गज टायर कंपनी MRF Ltd के तिमाही नतीजे आते ही निवेशक शेयर खरीदने पर टूट पड़े. असर ऐसा रहा कि गिरते बाजार में भी कंपनी के शेयर ने जबरदस्त उछाल देखा. अप्रैल-जून तिमाही के लिए नतीजे पेश हेते ही एमआरएफ के शेयर भागने लगे. तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. शेयर बाजार में MRF के स्टॉक 5% चढ़ गए . 

MRF के पहली तिमाही के नतीजे , शेयर पर टूट पड़े निवेशक

टायर विनिर्माता कंपनी एमआरएफ का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 571 करोड़ रुपये रह गया.. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 589 करोड़ रुपये रहा था..एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 7,280 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,515 करोड़ रुपये थी. पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,517.6 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 5727.92 करोड़ रुपये पर था.  इस तिमाही में कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई है. पिछली तिमाही में मार्जिन 17.6% था, जोकि साल-दर-साल आधार पर घटकर 16.1% पर आया है. 

लखटकिया शेयर है एमआरएफ, फिर भी खरीदारी की होड़ 

एमआरएफ देश का सबसे महंगा शेयर है. इसे लखटकिया शेयर करते हैं. इसकी कीमत देखें तो गुरुवार को नतीजों के ऐलान के बाद एमआरएफ कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई. असर ऐसा रहा कि एमआरएफ के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. आज एमआरएप के शेयर 151,283.40 रुपये है. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में यह 134661.95 रुपये पर बंद हुआ था. आज 8 अगस्त को इसके शेयर 135497.55 रुपये पर खुले थे.  

Read More
{}{}