trendingNow11850043
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LPG Price Cut: LPG स‍िलेंडर के रेट में फ‍िर कटौती, 157 रुपये कम होने के बाद आज से इतने में म‍िलेगा

LPG Cylinder Price: 30 स‍ितंबर से ही सरकार ने घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर भी 200 रुपये सस्‍ता क‍िया है. इस कटौती के बाद 14.2kg वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत द‍िल्‍ली में 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई.

LPG Price Cut: LPG स‍िलेंडर के रेट में फ‍िर कटौती, 157 रुपये कम होने के बाद आज से इतने में म‍िलेगा
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Sep 01, 2023, 08:05 AM IST

LPG Cylinder Price Today: अगस्‍त में घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने के बाद तेल कंपन‍ियों ने अब कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर पर बड़ी राहत दी है. 1 स‍ितंबर से तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है. लगातार दूसरे महीने कमर्शियल स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के सस्‍ता होने से कीमत गि‍रकर 1522.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले अगस्‍त में 100 रुपये की कमी की गई थी, जबक‍ि जुलाई में स‍िलेंडर महंगा हुआ था.

30 स‍ितंबर से नए रेट लागू

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर के ल‍िए अगस्‍त की कीमत 1680 रुपये के मुकाबले अब 1522.50 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले 30 स‍ितंबर से ही सरकार ने घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर भी 200 रुपये सस्‍ता क‍िया है. इस कटौती के बाद 14.2kg वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत द‍िल्‍ली में 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई. दाम में की गई कमी का सबसे ज्‍यादा फायदा उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को म‍िलेगा.

703 रुपये में पड़ेगा स‍िलेंडर
10 करोड़ लाभार्थ‍ियों को सरकार की तरफ से पहले ही 200 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जा रही थी. इसके बाद उन्‍हें म‍िलने वाला फायदा बढ़कर 400 रुपये स‍िलेंडर का हो गया है. यानी नए बदलाव के बाद स‍िलेंडर के ल‍िए उन्‍हें 903 रुपये चुकाने होंगे और उन्‍हें इस पर 200 रुपये की सब्‍स‍िडी म‍िलेगी, ज‍िससे स‍िलेंडर उन्‍हें 703 रुपये में पड़ेगा.

1 स‍ितंबर से नई दर लागू
कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की नई दर को 1 स‍ितंबर से लागू कर द‍िया गया है. कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर आज से द‍िल्‍ली में 1680 रुपये से घटकर 1522.50 रुपये का रह गया. इसी तरह कोलकाता में 1802.50 रुपये की बजाय 1636 रुपये चुकाने होंगे. मुंबई में पहले यह स‍िलेंडर 1640.50 रुपये का म‍िलता था, लेक‍िन अब इसके ल‍िए 1482 रुपये देने होंगे. चेन्‍नई में कीमत 1852.50 रुपये से घटकर 1695 रुपये रह गई है.

1 स‍ितंबर से मेट्रो स‍िटी में गैस स‍िलेंडर का रेट
द‍िल्‍ली----1522.50 रुपये
कोलकाता----1636 रुपये
मुंबई----1482 रुपये
चेन्‍नई----1695 रुपये

Read More
{}{}