trendingNow12032205
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Business News: शेयर बाजार अब तक के हाई लेवल पर, सेंसेक्‍स 72410 अंक पर बंद; न‍िफ्टी 124 अंक चढ़ा

कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान सेंसेक्‍स ने 72,406 अंक और न‍िफ्टी ने 21,759 अंक के लेवल पर पहुंच गया.

Business News: शेयर बाजार अब तक के हाई लेवल पर, सेंसेक्‍स 72410 अंक पर बंद; न‍िफ्टी 124 अंक चढ़ा
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Dec 28, 2023, 04:16 PM IST
LIVE Blog

शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान सेंसेक्‍स ने 72,406 अंक और न‍िफ्टी ने 21,759 अंक के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को खत्‍म हुए कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 72,038.43 पर और न‍िफ्टी 213 की तेजी के साथ 21,654 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश योजना के तहत न‍िवेश करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को एक साल के ल‍िए बढ़ा द‍िया है. इसके तहत आप अब 31 द‍िसंबर 2024 तक न‍िवेश कर सकते हैं. सेबी ने म्‍युचुअल फंड और डी-मैट अकाउंट में नॉम‍िनी एड करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को छह महीने के ल‍िए बढ़ा द‍िया है. ब‍िजनेस से जुड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

[object Object]
Read More
{}{}