trendingNow12120483
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Live Update: NPS को लेकर बदला नियम, गुरुग्राम के बिल्डर पर रेरा ने लगाया लाखों का जुर्माना

Business News: शेयर बाजार में लगातार छह द‍िन तक तेजी देखे जाने के बाद बुधवार को भी तेजी देखी जा रही है. दूसरी तरफ ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िल रहे हैं.

Stock Market Live Update: NPS को लेकर बदला नियम, गुरुग्राम के बिल्डर पर रेरा ने लगाया लाखों का जुर्माना
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 21, 2024, 09:20 PM IST
LIVE Blog

Share Market Live: भारतीय शेयर बाजार में प‍िछले छह द‍िन से लगातार तेजी का स‍िलस‍िला देखने को म‍िल रहा है. ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बाद बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रह सकती है. डाउ जोंस 64 अंक टूटकर 38,563 अंक पर आ गया. S&P 500, 30 अंक की ग‍िरावट के साथ 4,975.51 अंक पर आ गया. नैस्‍डैक भी 144.87 अंक ग‍िर गया और 15,630.80 पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को लगातार छठे द‍िन भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ नया र‍िकॉर्ड बनाया. बीएसई सेंसेक्स 349 अंक चढ़कर 73,057 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने र‍िकॉर्ड बनाया और यह 74.70 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड लेवल 22,196.95 अंक पर बंद हुआ. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

[object Object]
Read More
{}{}