trendingNow12112959
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Live Update: पेटीएम को आरबीआई से मिली राहत, डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई

शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे द‍िन तेजी देखी जा रही है. इस तेजी के दम पर न‍िफ्टी सूचकांक एक बार फ‍िर से 22000 के पार न‍िकल गया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 255 अंक चढ़कर 72,406 अंक खुला.

Stock Market Live Update: पेटीएम को आरबीआई से मिली राहत, डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 16, 2024, 08:32 PM IST
LIVE Blog

Share Market Live Update: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले मजबूत संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे द‍िन तेजी देखी जा रही है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 255 अंक चढ़कर 72,406 अंक खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी सूचकांक चढ़कर 22000 के ऊपर पहुंच गया. ट्रेड‍िंग सेशन की शुरुआत में यह 22,020.30 अंक पर खुला. बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस भी हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहा है. इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे द‍िन तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा और न‍िफ्टी 22,000 अंक के करीब पहुंचकर बंद हुआ. मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के आरोप में जेल में बंद जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने कैंसर के ट्रीटमेंट के ल‍िए अदालत से अंतरिम जमानत मांगी है. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

[object Object]
Read More
{}{}