trendingNow12019515
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Business News: र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचे शेयर बाजार का यू-टर्न, सेंसेक्‍स 930 अंक ग‍िरकर बंद

कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 230 अंक की तेजी के साथ 71,647 अंक पर खुला. न‍िफ्टी सूचकांक 21,543 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स एक समय 72000 के करीब 71,913 अंक पर पहुंच गया.

Business News: र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचे शेयर बाजार का यू-टर्न, सेंसेक्‍स 930 अंक ग‍िरकर बंद
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Dec 20, 2023, 04:51 PM IST
LIVE Blog

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी और घरेलू बाजार के मजबूत नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार लगातार नए र‍िकॉर्ड बना रहा है. एक द‍िन पहले तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार बुधवार को हरे न‍िशान के साथ खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स नए र‍िकॉर्ड की तरफ बढ़ गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 230 अंक की तेजी के साथ 71,647 अंक पर खुला. न‍िफ्टी सूचकांक 21,543 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स एक समय 72000 के करीब 71,913 अंक पर पहुंच गया. कुल म‍िलाकर इसमें 400 अंक की तेजी देखी जा रही है. ब‍िजनेस से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

 

[object Object]
Read More
{}{}