trendingNow12124105
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Live Update: तेजी के साथ खुले शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, सेंसेक्‍स 15 अंक चढ़ा

Business News: ग्‍लोबल मार्केट के अध‍िकतर इंडेक्‍स में तेजी देखे जाने के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार भी चढ़कर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 73,394 अंक पर खुला. न‍िफ्टी सूचकांक 22,290 अंक पर खुला.

Stock Market Live Update: तेजी के साथ खुले शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, सेंसेक्‍स 15 अंक चढ़ा
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 23, 2024, 04:43 PM IST
LIVE Blog

Share Market Live: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले सकारात्‍मक नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन नए र‍िकॉर्ड पर पहुंच गया. डाउ 456 अंक चढ़कर 39,069 अंक पर और नैस्‍डैक 460.75 अंक चढ़कर 16,041.60 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार सुबह घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 73,394 अंक पर खुला. न‍िफ्टी सूचकांक 22,290 अंक पर खुला. एक द‍िन पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्‍स 535.15 अंक उछलकर 73,158 अंक पर और निफ्टी सूचकांक 162.40 अंक चढ़कर 22,217.45 अंक पर बंद हुआ. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

 

[object Object]
Read More
{}{}