trendingNow11697605
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Business News Live Update: बैंक ऑफ बड़ौदा का लाभ चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,775 करोड़ रुपये पर

Business News Today: नैस्‍डैक 80.47 अंक उछलकर 12,365.21 अंक पर पहुंच गया. SGX Nifty भी 54 अंक चढ़कर 18,457.5 पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 317.81 अंक की मजबूती के साथ 62,345.71 अंक पर और न‍िफ्टी 84.05 अंक की मजबूती के साथ 18,398.85 अंक पर बंद हुआ.

Business News Live Update: बैंक ऑफ बड़ौदा का लाभ चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,775 करोड़ रुपये पर
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 16, 2023, 07:43 PM IST
LIVE Blog

Share Market Today: दुन‍ियाभर के शेयर बाजार से म‍िले सकारात्‍मक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. लेक‍िन कुछ देर बार ग‍िरावट देखने को म‍िली. थोक महंगाई दर के 34 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. दुन‍ियाभर के शेयर बाजार में तेजी के बीच डाउ जोंस (DOW JONES) 48 अंक की तेजी के साथ 33,348.60 अंक पर बंद हुआ.

नैस्‍डैक में भी तेजी
नैस्‍डैक 80.47 अंक की तेजी के साथ 12,365.21 अंक पर पहुंच गया. SGX Nifty भी 54 अंक मजबूत होकर 18,457.5 पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 317.81 अंक की चढ़कर 62,345.71 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 84.05 अंक की मजबूती के साथ 18,398.85 अंक पर बंद हुआ.

[object Object]
Read More
{}{}