trendingNow12097535
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LIC Index Plus: आ गया एलआईसी का नया प्लान, अब Index Plus में मिलेगा शेयर बाजार का भी फायदा

LIC Policy: आज LIC ने ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी लॉन्च की है. इसका नाम एलआईसी इंडेक्स प्लान (LIC Index Plus policy) है. इस पॉलिसी के यूनिट लिंक्ड होने की वजह से ग्राहकों को अच्छे रिटर्न के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस का फायदा भी मिलेगा.

LIC Index Plus: आ गया एलआईसी का नया प्लान, अब Index Plus में मिलेगा शेयर बाजार का भी फायदा
Stop
Shivani Sharma|Updated: Feb 06, 2024, 05:43 PM IST

LIC Index Plus policy: LIC में करोड़ों ग्राहकों ने पॉलिसी ले रखी है. समय-समय पर एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी लेकर आता रहता है. आज LIC ने ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी लॉन्च की है. इसका नाम एलआईसी इंडेक्स प्लान (LIC Index Plus policy) है. इस पॉलिसी के यूनिट लिंक्ड होने की वजह से ग्राहकों को अच्छे रिटर्न के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस का फायदा भी मिलेगा. आप 6 फरवरी यानी आज से ही पॉलिसी में निवेश शुरू कर सकते हैं. 

LIC की इस यूनिट लिंक्ड पॉलिसी के लिए आपको रेगुलर प्रीमियम भरना होगा. यह एक तरह का नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान है. इस प्लान को खास इंडियन मार्केट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस पॉलिसी की खासियत क्या है-

>> पॉलिसी खरीदने की मिनिमम आयु - 90 दिन 

>> अधिकतम किस उम्र के लोग खरीद सकते - बेसिक सम एश्योर्ड के आधार पर 50 और 60 साल 

>> मैच्योरिटी की मिनिमम आयु - 18 साल

>> मैच्योरिटी की अधिकतम आयु - बेसिक सम एश्योर्ड के मुताबिक 75 और 85 साल 

>> मिनिमम प्रीमियम - ₹30000/- सालाना, ₹15000/- छमाही, ₹7500/- तिमाही, ₹2500/- मंथली. प्रीमियम की राशि पेमेंट मोड और समय अवधि पर निर्भर करता है.

>> मैक्सिमम प्रीमियम - अधिकतम प्रीमियम की कोई लिमिट नहीं है.

LIC Index Plus policy: कहां से खरीद सकते हैं?

एलआईसी के इस प्लान को आप एजेंट के जरिए खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इस पॉलिसी को ले सकते हैं. www.licindia.in. के जरिए सीधे ऑनलाइन भी आप खरीदारी कर सकते हैं. 

क्या है स्कीम?

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस पॉलिसी में होल्डर्स को पूरे पॉलिसी टर्म के लिए लाइफ इंश्योरेंस और सेविंग दोनों की सुविधा मिलेगी. इसमें 2 ऑप्शन मिलेंगे. पहला फ्लेक्सी ग्रोथ फंड और फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड है. इसमें निवेश निफ्टी 100 और निफ्टी50 शेयरों में किया जाता है.

क्या है इस स्कीम के फायदे-

>> इस पॉलिसी में आंशिक निकासी का ऑप्शन मिलता है. 
>> इसके अलावा बीमाधारक की मृत्यु होने पर सम एश्योर्ड दिया जाता है.
>> इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड निकलने के बाद आप इसमें आंशिक निकासी कर सकते हैं. 
>> मैच्योरिटी पर यूनिट फंड्स में जमा राशि का भुगतान किया जाता है.
>> इसमें एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर का भी विकल्प मिलता है.

Read More
{}{}