trendingNow11853525
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Ki Kahaani: 200 रुपये का मिल रहा था ये बैंकिंग शेयर, 13 साल में ही हुआ 2000 के पार

Kotak Mahindra Bank: शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है. कंपनी बैंकिंग सेक्टर में अपना कारोबार देखती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Ki Kahaani: 200 रुपये का मिल रहा था ये बैंकिंग शेयर, 13 साल में ही हुआ 2000 के पार
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Sep 03, 2023, 01:32 PM IST

Share Market: शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. इनमें कई शेयर ऐसे भी हैं, जो निफ्टी 50 में भी शामिल है. साथ ही इन शेयरों ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मालामाल कर दिया है. आज हम ऐसे ही एक कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. यह शेयर बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

ये है शेयर
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम 'Kotak Mahindra Bank' है. कंपनी बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई है. कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और अभी भी कंपनी एक अच्छे प्राइज पर कारोबार कर रही है.

शेयर मार्केट
साल 2011 में शेयर का दाम 200 रुपये से भी कम था. 28 जनवरी 2011 में एनएसई पर शेयर का दाम 189.78 रुपये था. हालांकि समय के साथ शेयर की कीमत में इजाफा भी देखने को मिला है. साल 2014 में कंपनी के शेयर की कीमत 500 रुपये के भी पार हो गई. वहीं धीरे-धीरे शेयर ऊपर की ओर ही जाता रहा. साल 2017 में शेयर की कीमत 1000 रुपये के भी पार हो गई.

शेयर में तेजी
इसके बाद शेयर साल 2021 में 2000 रुपये के भी पार चला गया. ऐसे में शेयर ने शानदार तेजी दिखाते हुए अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में ही शानदार पैसा कमाकर दिया है. 1 सितंबर 2023 को शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 1772.50 रुपये था. इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 2064.40 रुपये रहा है. वहीं शेयर का 52 वीक लो प्राइज 1643.50 रुपये रहा है. ऐसे में 13 साल के अंदर ही शेयर के दाम 200 रुपये से 2000 रुपये से स्तर तक भी पहुंच चुके हैं.

Read More
{}{}