trendingNow11824510
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

IRCTC के शेयरों को खरीदने की मची थी लूट, 3 सालों में बन गया मल्टीबैगर, अब क्या करें निवेशक?

IRCTC Share: आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे IRCTC के शेयर ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 3 साल में दोगुना कर दिया है. रेलवे का ये स्टॉक 13 अगस्त 2020 को 276.68 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था और आज कंपनी का स्टॉक 649.20 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

IRCTC के शेयरों को खरीदने की मची थी लूट, 3 सालों में बन गया मल्टीबैगर, अब क्या करें निवेशक?
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 14, 2023, 06:02 PM IST

IRCTC Share Price Update: IRCTC के शेयर के बारे में तो सभी को पता होगा कि किस तरह से लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है और इस स्टॉक के टुकड़े भी हो चुके हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे IRCTC के शेयर ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 3 साल में दोगुना कर दिया है. रेलवे का ये स्टॉक 13 अगस्त 2020 को 276.68 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था और आज कंपनी का स्टॉक 649.20 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

स्पिल्ट हो चुका है स्टॉक
आपको बता दें IRCTC शेयर को अक्टूबर 2021 में स्पिल्ट किया गया था. इस शेयर को 1:5 के रेश्यों में स्पिल्ट किया गया था. इस दौरान शेयर ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया था. पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 316.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

कितना रहा कंपनी का मार्केट कैप?
आपको बता दें आज कंपनी का शेयर 2.01 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है. वहीं, पिछले एक महीने में स्टॉक में 3.78 फीसदी की बढ़त आई है. बीएसई पर कंपनी के कुल 2.66 लाख शेयरों में 17.23 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. आईआरसीटीसी का मार्केट कैप गिरकर 52,024 करोड़ रुपये हो गया.

स्टॉक का लो और रिकॉर्ड लेवल 
आपको बता दें IRCTC का शेयर 7 नवंबर 2022 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 775 पर पहुंच गया था. और 29 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते के लो लेवल 557 को टच किया था. 

क्या बोले एक्सपर्ट?
कप और हैंडल फॉर्मेशन के मुताबिक, शॉर्ट टर्म टारगेट 725 रुपये पर आता है जबकि फॉलिंग वेज के लॉन्ग टर्म टारगेट  1010 रुपये पर आता है. IRCTC का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 64.7 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. IRCTC स्टॉक का एक साल का बीटा 0.9 है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में कम अस्थिरता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}