trendingNow11839041
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

IRCTC: शिरडी और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत इन जगहों के करें दर्शन, करीब 14000 रुपये होंगे खर्च

Railways Tour Package: इस बार आप भी अपनी फैमिली के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको सस्ते में घूमने का मौका मिल रहा है. साथ ही ब्रेकफास्ट और रहने की सुविधा फ्री मिल रही है. 

IRCTC: शिरडी और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत इन जगहों के करें दर्शन, करीब 14000 रुपये होंगे खर्च
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 24, 2023, 11:10 AM IST

IRCTC Tour Package: अगर आने वाले दिनों में आप भी धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको शिरडी समेत त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा. बता दें इस पैकेज में आप करीब 14000 रुपये में यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा आपको रहने-खाने के लिए अलग से पैसा खर्च नहीं करना होगा. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव करें जैसा पहले कभी नहीं हुआ! 5 दिन के इस पैकेज में आप शिरडी समेत कई धार्मिक मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. इसमें आपको Sapphero Resort या फिर इस तरह के होटल में ही रहने की सुविधा मिलेगी. 

कहां-कहां के कर सकेंगे दर्शन - 
इस पैकेज में आपको शनि शिंगणापुर, शिरडी और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने को मिलेंगे. 

बोर्डिंग-डीबोर्डिंग प्वाइंट- 
लखनऊ जंक्शन और कानपुर सेंट्रल

कितने दिन का होगा टूर - 
यह टूर पैकेज 4 रात/5 दिनों का होगा

कितना है किराया?
इस पैकेज की कॉस्ट की बात की जाए तो 2 एसी का किराया 16460 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, थर्ड इकोनॉमी क्लास का किराया 14160 रुपये प्रति व्यक्ति है. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक 
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा-
>> इस पैकेज में आपको 2 रात शिरडी में रहने के लिए मिलेगा. 
>> इसमें आपको 2 मील मिलेंगे. 
>> इसके अलावा ट्रेन में 2 एसी और थर्ड इकोनॉमी क्लास में सफर करने की सुविधा मिलेगी. 
>> कहीं आने-जाने के लिए एसी व्हीकल शेयरिंग बेसिस पर भी मिलेगा.

Read More
{}{}