trendingNow11342151
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

IRCTC दे रहा श्री रामपथ यात्रा का मौका, रेलवे उठाएगा पूरा खर्चा, वाराणसी-अयोध्या समेत इन जगहों के करें दर्शन

IRCTC Tour Package: रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए खास पैकेज निकाला गया है. इसका नाम स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा है. आइए चेक करें डिटेल्स-

IRCTC दे रहा श्री रामपथ यात्रा का मौका, रेलवे उठाएगा पूरा खर्चा, वाराणसी-अयोध्या समेत इन जगहों के करें दर्शन
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 08, 2022, 04:00 PM IST

IRCTC Tour Package 2022: रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों के लिए खास पैकेज निकाला गया है, जिसमें आप कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज का नाम स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा है. इसमें आपको हरिद्वार, अयोध्या जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. 

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा 26 नवंबर 2022 से शुरू होगी. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात के होगा. इस पैकेज का शुल्क 16,820 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर क्लास) और 20,840 रुपए प्रति व्यक्ति (3 AC) है. अगर आपका भी यात्रा पर जाने का प्लान है तो आज ही टिकट बुक करें.

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
पैकेज का नाम - स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा
ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन 
क्लास - 3एसी और स्लीपर
प्रस्थान की तारीख - 26 नवंबर 2022
मील प्लान - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

कितना आएगा किराया?
इस पैकेज के किराए की बात की जाए तो स्लीपर क्लास में 16,820 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा 3 एसी की बात करें तो 20,840 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

डेस्टिनेशन कवर्ड 
अयोध्या - हरिद्वार - ऋषिकेश - वाराणसी

बोर्डिंग और डीबोर्डिंग प्वाइंट 
अगरतला - बदरपुर - गुवाहटी - न्यू कोच बेहार - न्यू जलपाईकुड़ी - कटिहार

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैकेज में आपको स्लीपर क्लास में यात्रा करनी होगी. स्टैंडर्ड रूम्स डबल और ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर मिलेंगे. इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा मिलेगी. 2 लीटर पीने का पानी हर दिन मिलेगा. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3KqptP4 पर विजिट कर सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}