trendingNow11388993
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Special Train: दिवाली और छठ पर खटाखट मिलेंगे टिकट? यूपी-बिहार के लिए चलेंगी ताबड़तोड़ स्‍पशेल ट्रेन

Indian Railway: अगर आप छठ या दिवाली (Chhath Diwali Train Ticket) पर घर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. रेलवे त्योहारों के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला ले रहा है.

Special Train: दिवाली और छठ पर खटाखट मिलेंगे टिकट? यूपी-बिहार के लिए चलेंगी ताबड़तोड़ स्‍पशेल ट्रेन
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 10, 2022, 07:32 PM IST

Diwali Special Train: त्योहारों का सीजन चल रहा है. कुछ ही दिनों में दिवाली, छठ जैसे बड़े त्योहार हैं. इन त्योहारों पर दूसरे शहरों में काम करने वाले लाखों लोग अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी चल रही है. इससे बचने के लिए लोग कई महीने पहले से ही टिकट बुक कर लेते हैं. खासतौर पर यूपी-बिहार के लोग ट्रेन में टिकट करा लेते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों को कंफर्म टिकट नहीं पाया है. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. त्योहारों के सीजन पर भारतीय रेलवे पूजा स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.  

छठ और दिवाली पर शुरू की स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने अक्टूबर में 15 से ज्यादा फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों से यूपी-बिहार के लोगों को खासतौर पर बड़ा फायदा होगा. यात्री आसानी से इन ट्रेनों में अपनी सीट बुक करा पाएंगे. अगर आपको दिवाली और छठ में घर जाना है और सामान्य तौर पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं तो आप भी इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं. 

दीवाली और छठ पूजा पर सफर होगा आसान 

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से दिल्ली के लिए दो और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. पहली ट्रेन 04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल वाया गोरखपुर चलेगी. जबकि दूसरी ट्रेन 04028/04027 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल वाया गोरखपुर चलाई जाएगी. इन ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. दोनों ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. 

इसके अलावा स्‍पेशन ट्रेन?

ये ट्रेनें नई दिल्‍ली से श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा, गया, दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल से छपरा, गोरखपुर, के रूटों पर चलाई जाएगी. रेलवे की तरफ से त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों की सुविधा को और सुगम बनाया जा सके. इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्‍टूबर से शुरू होगा. ये ट्रेन निम्‍नानुसार चलाई जायेंगी.

1. चंडीगढ-गोरखपुर साप्‍ताहिक ए.सी. स्‍पेशल (01656) प्रत्‍येक रविवार 20.10.22 से 10.11.22 तक अम्‍बला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोंडा, बस्‍ती तक चलेगी.

2. गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्‍ताहिक ए.सी. स्‍पेशल (01655)  हर शुक्रवार 21.10.22 से 11.11.22 तक  वातानुकूलित रहेगी.

3. नई दिल्‍ली-गया द्वि-साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट (01678) हर सोमवार और शुक्रवार 17.10.22 से 11.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय, भाबुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन के लिए चलेगी.

4. गया-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट (01677) हर मंगलवार और शनिवार 18.10.22 से 12.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी की चलेगी.

5. आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्‍ताहिक (04038) हर बुधवार 19.10.22 से 09.11 22 तक  शनयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं0, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर,सीवान तक चलेगी.

6. छपरा- आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक (04037) हर रविवार 20.10.22 से 10.11.22 तक शनयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

7. आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर  साप्‍ताहिक (04488) हर शनिवार 22.10.22 से 12.11.22 तक  वातानुकूलित एवं शयनयान गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्‍ती तक चलेगी.

8. गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक (04487) प्रत्‍येक रविवार 23.10.22 से 13.11.22 तक वातानुकूलित एवं शयनयान चलेगी.

9. जम्‍मूतवी-बरौनी (04646)  प्रत्‍येक रविवार 29.09.22 से 10.11.22 शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी  पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना,अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, लक्‍सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं0, गोंडा, गोरखपुर,छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, के बीच चलेगी.

10. बरौनी-जम्‍मूतवी (04645) प्रत्‍येक शुकवार 30.09.22 से 11.11.22 शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

11. आनंद विहार टर्मिनल मजफ्फरपुर  द्वि-साप्‍ताहिक (01676)  प्रत्‍येक सोमवार और रविवार 17.10.22 से 10.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर के बीच चलेगी.

12. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक (01675) हर मंगलवार और शुक्रवार 18.10.22 से 11.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी के बीच चलेगी.

13. नई दिल्‍ली-बरौनी द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल (04040) हर मंगलवार और  शुकवार 18.10.22 से 11.11.22 शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान,छपरा, हाजीपुर के बीच चलेगी.

14. बरौनी-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल (04039) हर बुधवार और शनिवार 19.10.22 से 12.11.22 तक  शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

15. आनंद विहार टर्मिनल सहरसा द्वि-साप्‍ताहिक (01662) हर मंगलवार और रविवार 29.09.22 से 10.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में हापुड,मुरादबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर,देवरिया सदर, सीवान, छपरा,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिहं सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया, एस0 बखत्यिारपुर तक चलेगी.

16. सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल  द्वि-साप्‍ताहिक (01661) हर प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 30.09.22 से 11.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में रहेगी.

17. नई दिल्‍ली– दरभंगा द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल (04012) हर सोमवार और रविवार 17.10.22 से 10.11.22 शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल, सीतामढ़ी तक चलेगी.

18. दरभंगा-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल (04011) हर मंगलवार और शुक्रवार 18.10.22 से 10.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

19. आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि- साप्‍ताहिक (01668) हर मंगलवार और शुक्रवार 18.10.22 से 11.11 22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी मुरादबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा,दानापुर,पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर,दरभंगा, मधुबनी तक चलेगी.

20. जयनगर- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक (01667) हर बुधवार और शनिवार 19.10.22 से 12.11.22 तक शयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

21. दिल्‍ली जं0-पटना ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल (04066) 23.10 15.45 17,19,21,23,25,27 और 29.10.22  वातानुकूलित कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय, दानापुर तक चलेगी.

22. पटना दिल्‍ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गतिशक्ति  स्‍पेशल (04065) हर शुक्रवार 18,20,22,24,26,28 और 30.10.2022 तक चलेगी.

23. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर  साप्‍ताहिक (04002) हर रविवार  29.09.2022 से 10.11.2022 तक   वातानुकूलित शनयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी कानपुर,प्रयागराज, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा,दानापुर, पटना, ब‍खत्यिारपुर,मोकामा, क्यिूल, अभयपुर,जमालपुर, सुलतानगंज तक चलेगी.

24. भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक (04001) हर शुक्रवार 30.09.22 से 11.11.2022 तक  वातानुकूलित शनयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

25. अमृतसर-पटना ए.सी सुपर फास्‍ट स्‍पेशल (04076) 18,22 और 26.102022 वातानुकूलित ब्‍यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद,अम्‍बाला छावनी, पानीपत, दिल्‍ली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय, दानापुर में चलेगी.

26. पटना-अमृतसर ए.सी. सुपर फास्‍ट स्‍पेशल (04075) 19,23 और 27.10.22 वातानुकूलित चलेगी.

27. आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्‍पेशल (04010) 18.10.22 से 08.11.22  शनयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा,सोनपुर,हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया,कटिहार, पूर्णिया,अररिया कोर्ट,अररिया तक चलेगी.

28. जोगबनी- आनंद विहार स्‍पेशल (04009) 20.10.22 से 10.11.22 शनयनयान एवं सामान्‍य श्रेणी तक में चलेगी.

29. दिल्‍ली जं0-कटड़ा गतिशक्ति स्‍पेशल वातानुकूलित (04605) 30.09.22 एवं 02.10.22 वातानुकूलित  सोनीपत, पानीपत,

30. करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी, ऊधमपुर में चलेगी. कटड़ा- दिल्‍ली जं0 गतिशक्ति स्‍पेशल (04606) वातानुकूलित 01.10.22 और 03.1022 वातानुकूलित में चलेगी.

31. दादर-बलिया सप्‍ताह (01025) में 3 दिन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 03.10.22 से 31.10.22 तक  वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी हरदा,इटारसी, रानी कमला पति, बीना, ललितपुर,टीकमगढ, खडगपुर, महाराजा छत्रसाल,खजूराहो,महोबा, बॉंदा, चित्रकुटधाम,माणिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, रसरा में चलेगी. 

32. बलिया-दादर साप्‍ताह (01026) में 3 दिन प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार 05.1022 से 31.10.22 तक  वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

33. दादर-गोरखपुर स्‍पेशल सप्‍ताह (01027) में प्रत्‍येक मंगलवार, वीरवार, शनिवार और रविवार  01.10.22 से 30.10.22 तक वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी नासिक रोड, भूसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमला पति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ, खडगपुर, महाराजा छत्रसाल, खजूराहो, महोबा, बॉंदा, चित्रकुटधाम, मानिकपुर,प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर में चलेगी.

34. गोरखपुर-दादर स्‍पेशल सप्‍ताह (01028) में 04 दिन 03.10.22 से 01.11.22 प्रत्‍येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

35. लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपर फास्‍ट साप्‍ताहिक (02105) 19/10 और 26/10.22 प्रत्‍येक बुधवार प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी कल्‍याण, नासिक रोड, भूसावल, हरदा, रानी कमला पति, बीना, झॉंसी,उरई, गोबिंदपुरी,फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औनिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी,देवरिया सदर में चलेगी.

36. गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस सुपर फास्‍ट साप्‍ताहिक (02106)21/10 और 28/10 प्रत्‍येक शुक्रवार प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर, शयनयान और सामान्‍य श्रेणी में चलेगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}