trendingNow11818403
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इस बैंकिंग शेयर में लगाए होते 1 लाख तो आज मिलते 6.49 लाख, 381 पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

Multibagger Stock 2023: आज हम आपको एक ऐसे ही बैंकिंग स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 3 सालों में निवेशकों को 549 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस शेयर का नाम इंडियन बैंक (Indian Bank Ltd) है. 

इस बैंकिंग शेयर में लगाए होते 1 लाख तो आज मिलते 6.49 लाख, 381 पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 10, 2023, 12:13 PM IST

Multibagger Stock: बैंकिंग शेयरों (banking share) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में कुछ शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दिया है. आज हम आपको एक ऐसे ही बैंकिंग स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 3 सालों में निवेशकों को 549 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस शेयर का नाम इंडियन बैंक (Indian Bank Ltd) है. इंडियन बैंक का स्टॉक (Indian Bank Share Price) अगस्त 2020 में 58.95 रुपये के लेवल पर था और आज इस शेयर की कीमत 381.50 रुपये पर है.

3 साल में एक लाख के बदले मिलते 6.49 लाख
अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस बैकिंग स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो उसका ये पैसा आप 6.49 लाख रुपये के करीब हो गया होता. वहीं, इसकी तुलना में सेंसेक्स 73.49 फीसदी चढ़ा है. 

52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल
इंडियन बैंक के स्टॉक ने 8 अगस्त, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 408 रुपये और 23 अगस्त, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 171.65 रुपये को छुआ था. वहीं, 8 अगस्त को शेयर की क्लोजिंग 394.70 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर हुई है. 

एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा शेयर 
इंडियन बैंक के शेयर पिछले 5 दिनों में 11.71 फीसदी बढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 23.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. अगर पिछले एक साल का चार्ट देखें तो इस स्टॉक की कीमत में 118.00 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 10 अगस्त 2022 को इस कंपनी का शेयर 175 रुपये के लेवल पर था और एक साल में ये स्टॉक 206.50 रुपये बढ़कर आज 381.50 पर ट्रेड कर रहा है. 

कितना रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट?
पब्लिक सेक्टर के लेंडर ने 27 जुलाई को जून 2023 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ में लगभग 41 फीसदी की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ 1,709 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,213 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर Q1FY23 में 5,703 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, जो Q1FY22 में 4,534 करोड़ रुपये थी.

क्या है एक्सपर्ट की राय?
ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने इस बैंकिंग शेयर के टारगेट प्राइस को पहले 410 रुपये दिया था और अब इसको बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}