trendingNow11935988
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Indian Tourist: कोरोना के बाद खुलकर खर्च कर रहे हैं भारतीय, घूमने के लिए ये बना फेवरेट स्पॉट

Singapore: भारत के लोग लगातार विदेश घूमने के लिए जा रहे हैं. वहीं एक देश ऐसा भी है, जहां भारतीय पर्यटक घूमने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Indian Tourist: कोरोना के बाद खुलकर खर्च कर रहे हैं भारतीय, घूमने के लिए ये बना फेवरेट स्पॉट
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Oct 30, 2023, 08:05 AM IST

Singapore Tourism: कोविड-19 के दौरान लोग जहां अपने घरों से बाहर निकलने में हिचकिचाते थे, वहीं अब लोग घूमने के लिए बाहर भी निकल रहे हैं. कोरोना के दौरान कई देशों ने ट्रैवल से जुड़ी पाबंदियां लगा दी थी. जिसके कारण विदेशी पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो गई थी. हालांकि अब इन पाबंदियों को हटा दिया गया है और कई देश विदेशी पर्यटकों को आमंत्रण दे रहे हैं. इस बीच भारतीयों के लिए भी एक देश काफी खास बन चका है और ज्यादा भारतीय इस देश में ट्रैवल करने के लिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

घूमने के लिए भारतीय जा रहे इस देश

भारत के लोगों के लिए सिंगापुर घूमने के लिए काफी बढ़िया देश साबित हो रहा है और भारतीय सिंगापुर में ज्यादा से ज्यादा जा रहे हैं. इसको लेकर अब आंकड़े भी सामने आए हैं. ऑर्चर्ड रोड बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्क शॉ ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद सिंगापुर में आने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या काफी बढ़ी है. लोगों को सिंगापुर की कई खासियतें लुभा रही हैं.

पर्यटकों की संख्या में इजाफा

शॉ ने कहा, ‘‘वास्तव में इस साल भारतीय पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय यात्री देश के कई नए आकर्षणों का आनंद लेने के लिए सिंगापुर आते हैं. हालांकि हमें लगता है कि वे हमारी संस्कृति और विरासत में अपनापन महसूस करते हैं और यहां उन्हें घर जैसा लगता है.’’

भारतीय पर्यटकों का आगमन बढ़ा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले नौ महीनों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में भारतीय पर्यटकों का आगमन काफी बढ़ा है और इसमें 15 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा हो चुका है. आंकड़ों के मुताबिक भारतीय पर्यटकों का सिंगापुर में आगमन 15.5 फीसदी बढ़कर 792,935 हो गया. शॉ ने कहा कि एक उद्योग सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय यात्री विश्व स्तर पर सबसे अधिक खर्च करने वालों में से हैं. (इनपुट भाषा)

Read More
{}{}