Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ITR को लेकर 31 जुलाई के बाद इनकम टैक्स विभाग ने की बड़ी घोषणा, लोगों ने कहा- वाह!

ITR: जिन कंपनियों और व्यक्तियों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना जरूरी है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. आयकर विभाग ने कहा कि 31 जुलाई तक जमा कुल रिटर्न में से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित 3.44 करोड़ आईटीआर यानी 61 प्रतिशत को प्रसंस्कृत भी किया जा चुका है.

ITR को लेकर 31 जुलाई के बाद इनकम टैक्स विभाग ने की बड़ी घोषणा, लोगों ने कहा- वाह!
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Aug 02, 2023, 06:38 AM IST

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए. इनमें से 53.67 लाख लोगों ने पहली बार रिटर्न भरा है. इनकम टैक्स विभाग की ओर से ये सूचना दी गई है. आयकर विभाग ने एक बयान में कहा, "टैक्स आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ से अधिक आईटीआर जमा किए गए हैं. यह संख्या पिछले साल की समान अवधि तक जमा 5.83 करोड़ रिटर्न से 16.1 प्रतिशत अधिक है."

इनकम टैक्स रिटर्न
आयकर विभाग ने वेतनभोगी टैक्सपेयर्स को आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था. इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के ऑडिट की जरूरत न होने वाले करदाता भी इस तारीख तक अपना रिटर्न जमा कर सकते थे. विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह आईटीआर जमा करने की समयसीमा आगे नहीं बढ़ाएगा. ऐसी स्थिति में समयसीमा खत्म होने के अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को 64.33 लाख से अधिक रिटर्न जमा किए गए.

इनकम टैक्स
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि इस बार 53.67 लाख से अधिक लोगों ने पहली बार आईटीआर जमा किया है. यह टैक्स आधार में विस्तार का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है. हालांकि जिन कंपनियों और व्यक्तियों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना जरूरी है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. आयकर विभाग ने कहा कि 31 जुलाई तक जमा कुल रिटर्न में से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित 3.44 करोड़ आईटीआर यानी 61 प्रतिशत को प्रसंस्कृत भी किया जा चुका है.

इनकम टैक्स फाइलिंग
आयकर विभाग ने करदाताओं की तरफ से रिटर्न जमा करने में आने वाली समस्याओं एवं अन्य बिंदुओं पर मदद के लिए ई-फाइलिंग डेस्क भी गठित किया था. टैक्स आकलन वर्ष 2023-24 के लिए जमा कुल 6.77 करोड़ रिटर्न में से 49.18 प्रतिशत आईटीआर-1 के रूप में जमा किए गए जबकि 11.97 प्रतिशत रिटर्न आईटीआर-2 के रूप में दाखिल किए गए. इसी तरह आईटीआर-3 का हिस्सा 11.13 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत हिस्सा आईटीआर-4 और 0.94 प्रतिशत हिस्सा आईटीआर-5 का रहा.

ई-फाइलिंग
आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये 46 प्रतिशत से अधिक रिटर्न ऑनलाइन जमा किए गए हैं जबकि बाकी रिटर्न ऑफलाइन दाखिल किए गए हैं. वहीं इस बार रिकॉर्ड आईटीआर दाखिल होने पर लोग भी वाह-वाह कर रहे हैं. (इनपुट: भाषा)

{}{}