trendingNow12169150
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank FD कराने वाले ध्यान दें... इस प्राइवेट बैंक ने बदली ब्याज दरें, अब कितना मिल रहा फायदा ?

Bank FD News: अब प्राइवेट सेक्टर के IDFC Bank ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों (fixed deposit interest rate) में संशोधन कर दिया है. अगर आपने भी इस बैंक में एफडी करा रखी है या फिर कराने का प्लान है तो चेक कर लें कि अब कितना फायदा मिलेगा?

Bank FD कराने वाले ध्यान दें... इस प्राइवेट बैंक ने बदली ब्याज दरें, अब कितना मिल रहा फायदा ?
Stop
Shivani Sharma|Updated: Mar 25, 2024, 10:05 AM IST

IDFC FIRST Bank FD Rates: बैंक एफडी (Bank FD) एक सेफ ऑप्शन माना जाता है. आज भी निवेश के लिए निवेशक एफडी को ही चुनना पसंद करते हैं. अब प्राइवेट सेक्टर के IDFC Bank ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों (fixed deposit interest rate) में संशोधन कर दिया है. अगर आपने भी इस बैंक में एफडी करा रखी है या फिर कराने का प्लान है तो चेक कर लें कि अब कितना फायदा मिलेगा?

बैंक की तरफ से संशोधित रेट्स जारी हो गए हैं. बैंक फिलहाल इस समय ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की एफडी की सुविधा दे रहा है. इसमें आपको 3 फीसदी से लेकर के 8 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक 500 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा यानी 8 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 

सीनियर सिटीजन्स को मिल रहा ज्यादा फायदा

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की बात की जाए तो इन लोगों को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 3.50 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. 

2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि पर सावधि जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है. नई FD ब्याज दरें 21 मार्च 2024 से प्रभावी हैं. 

आइए चेक करें सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज मिल रहा है-

7 से 45 दिन - 3 फीसदी
46 से 180 दिन - 4.50 फीसदी
181 दिन से एक साल से कम - 5.75 फीसदी
1 साल - 6.50 फीसदी
1 साल 1 दिन से 499 दिन - 7.50 फीसदी 
500 दिन - 8 फीसदी
501 दिन से 548 दिन - 7.50 फीसदी
549 दिन से 2 साल तक - 7.75 फीसदी
2 साल 1 दिन से 3 साल - 7.25 फीसदी
3 साल 1 दिन से 10 साल - 7 फीसदी

आइए चेक करें वरिष्ठ नागरिकों को कितना ब्याज मिल रहा है-

7 से 45 दिन - 3.50 फीसदी
46 से 180 दिन - 5 फीसदी
181 दिन से एक साल से कम - 6.25 फीसदी
1 साल - 7 फीसदी
1 साल 1 दिन से 499 दिन - 8 फीसदी 
500 दिन - 8.50 फीसदी
501 दिन से 548 दिन - 8 फीसदी
549 दिन से 2 साल तक - 8.25 फीसदी
2 साल 1 दिन से 3 साल - 7.75 फीसदी
3 साल 1 दिन से 10 साल - 7.50 फीसदी

Read More
{}{}