trendingNow12334948
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

दूसरे शहर में शिफ्ट होने पर घर बैठे बदलें आधार कार्ड में अपना एड्रेस, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar card address change online: आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा.

दूसरे शहर में शिफ्ट होने पर घर बैठे बदलें आधार कार्ड में अपना एड्रेस, जानें पूरा प्रोसेस
Stop
Sudeep Kumar|Updated: Jul 13, 2024, 10:41 PM IST

Online Address Update Process: अगर आप किसी कारणवश एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी हो जाता है सभी दस्तावेज को अपडेट करना. आधार कार्ड भी इन दस्तावेजों में से एक है. आज हम आपको आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट करने के आसान तरीका बताएंगे.

सबसे बड़ी बात ये है कि आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपडेटेड एड्रेस डॉक्यूमेंट अपने पास रखें.

आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?

आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट myaadhaar.uidai.gov.in/ खोलना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद अब MY Aadhaar के ऑप्शन को सलेक्ट करें. यहां आपको Update Your Aadhaar का कॉलम नजर आएगा. 

इस कॉलम में आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना होगा. यहां लॉगिन करने के लिए आप अपना 12  अंकों का आधार नंबर डालें. साथ ही कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके आधार नंबर पर एक OTP आएगा. उसे डालकर लॉगिन करें. अब आपको डिस्प्ले पर आधार अपडेट ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करने के बाद प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको डिस्प्ले मौजूदा पता दिखेगा. इसके बाद आप जो नया पता अपडेट करना चाहते हैं उसका ऑप्शन आएगा.

अब यहां आप नए एड्रेस की जानकारी भर दीजिए. इसके साथ ही आपको वह डॉक्यूमेंट भी सबमिट करना होगा जिस पर आपका नया एड्रेस हो. आप इसका Preview भी देख सकते हैं.

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नीचे के दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें. अब आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा. आप पेमेंट को UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिलेगा. आप इसका स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें. इसके 30 दिन बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

Read More
{}{}