trendingNow11764523
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Home Sales: 6 महीनों में इन शहरों में बढ़ी घरों की सेल, दिल्ली में आई 26 प्रतिशत की गिरावट

Home Sales Increase in First Half: देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर साल की पहली छमाही जनवरी-जून के दौरान घरों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी है. रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

Home Sales: 6 महीनों में इन शहरों में बढ़ी घरों की सेल, दिल्ली में आई 26 प्रतिशत की गिरावट
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 03, 2023, 08:00 PM IST

Home Sales Increase in First Half: देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर साल की पहली छमाही जनवरी-जून के दौरान घरों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी है. रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. घरों में बिक्री में यह बढ़ोतरी ऐसे समय दर्ज की गई है जबकि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और कोलकाता में मांग सुस्त रही है.

बढ़ी घरों की सेल
आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023 की पहली छमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़कर 1,66,090 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,44,950 इकाई थी. हालांकि, इस साल जनवरी-जून में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घरों की बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 7,040 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,530 इकाई थी.

किन शहरों में घटी सेल?
बेंगलुरु में बिक्री 16,020 इकाइयों से 11 प्रतिशत घटकर 14,210 इकाइयों पर आ गई, जबकि कोलकाता में यह 6,080 इकाइयों के मुकाबले 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,170 इकाई रह गई. हालांकि, अहमदाबाद में घरों की बिक्री 12,790 इकाइयों से 23 प्रतिशत बढ़कर 15,710 इकाई हो गई.

चेन्नई-हैदराबाद समेत इन शहरों में बढ़ी सेल
चेन्नई में बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 6,520 इकाइयों से 6,680 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि हैदराबाद में यह 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,460 इकाइयों से 17,890 इकाई पर पहुंच गई. महाराष्ट्र के शीर्ष दो संपत्ति बाजारों- मुंबई एवं पुणे में बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी है.

मुंबई-पुणे में भी बढ़ी सेल
मुंबई में घरों की मांग 49,510 इकाइयों से बढ़कर 62,630 इकाई हो गई. पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री इस अवधि में बढ़कर 37,760 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30,030 इकाई थी. प्रॉपटाइगर आरईए इंडिया की इकाई है, जिसके पास दो अन्य रियल एस्टेट मंच... हाउसिंग.कॉम और मकान.कॉम का भी स्वामित्व है.

Read More
{}{}