trendingNow11218230
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

HDFC का होम लोन एक महीने में 0.90 प्रत‍िशत महंगा, जान‍िए क‍ितनी बढ़ गई आपकी क‍िस्‍त

HDFC Home Loan: एचडीएफसी से होम लोन लेने वालोंं को प‍िछले कुछ द‍िनों जबरदस्‍त झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी होम लोन देने वाली कंपनी ने चार बार में ब्‍याज दर में 90 पैसे का इजाफा क‍िया है. इसका सीधा असर आपके होम लोन की ईएमआई पर पड़ा है. 

HDFC का होम लोन एक महीने में 0.90 प्रत‍िशत महंगा, जान‍िए क‍ितनी बढ़ गई आपकी क‍िस्‍त
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 13, 2022, 05:47 PM IST

HDFC Home Loan: अगर आपने भी अपना होम लोन एचडीएफसी ल‍िम‍िटेड (HDFC Ltd.) से ल‍िया है तो यह खबर आपके काम की है. देश में होम लोन देने वाली सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd. ने प‍िछले करीब एक महीने में ब्‍याज दरों में 90 पैसे का इजाफा क‍िया है. इसका असर सीधा आपकी ईएमआई पर पड़ रहा है.

10 जून से 0.50 प्रत‍िशत बढ़ा आरपीएलआर

एचडीएफसी की तरफ से ब्‍याज दर में यह इजाफा आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद क‍िया गया है. हाल ही में एचडीएफसी ने 10 जून से रिटेल प्राइम लैंडिंग रेट 0.50 प्रतिशत बढ़ाने की सूचना शेयर बाजार को दी थी. प‍िछले एक महीने में यह चौथा मौका है जब HDFC Ltd. ने होम लोन की दर में इजाफा क‍िया है.

एक महीने में चार बार क‍िया इजाफा

इससे पहले एचडीएफसी की तरफ से 2 मई, 9 मई और 1 जून को भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद होम लोन लेने वाले ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा ईएमआई चुकानी होगी. यहां हम आपको बताएंगे 20 और 30 साल की लोन अवध‍ि पर आपकी ई-एमआई क‍ितनी बढ़ जाएगी.

उदाहरण के तौर पर यद‍ि ब्‍याज दर बढ़ने से पहले बैंक आपसे 6.8 प्रत‍िशत की दर से ब्‍याज वसूल रहा है तो अब यह बढ़कर 7.7 हो जाएगी. ऐसे में जानेंगे पहले आप क‍ितनी ईएमआई दे रहे थे, अब आपको इसके ल‍िए क‍ितना रुपया देना होगा?

20 लाख के लोन पर ईएमआई

पहले अब

15,267 रुपये 16,357 रुपये (20 साल की अवध‍ि के ल‍िए)

(एक महीने में ईएमआई पर बढ़े 1090 रुपये)

13,039 रुपये 14,259 रुपये (30 साल की अवध‍ि के ल‍िए)

(एक महीने में ईएमआई पर बढ़े 1220 रुपये)

------------------------------------------------------------

30 लाख के लोन पर ईएमआई

पहले अब

22,900 रुपये 24,536 रुपये (20 साल की अवध‍ि के ल‍िए)

(एक महीने में ईएमआई पर बढ़े 1636 रुपये)

19,558 रुपये 21,389 रुपये (30 साल की अवध‍ि के ल‍िए)

(एक महीने में ईएमआई पर बढ़े 1831 रुपये)

Read More
{}{}