trendingNow12070075
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

शेयर बाजार की भगदड़ में मुंह के बल गिरा इन कंपनियों का मार्केट कैप, विलेन बने HDFC को सबसे ज्यादा नुकसान

शेयर बाजार में उठे तूफान का असर कंपनियों की पूंजी पर पड़ा है. शेयर बाजार की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का मार्केट कैप धड़ाम हो गया. शेयर बाजार की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनिों में से 5 का मार्केट कैप  1,67,936.21 करोड़ तक नीचे गिर गया. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ.

Share market latest update
Stop
Updated: Jan 21, 2024, 11:24 AM IST

Share Market: शेयर बाजार में उठे तूफान का असर कंपनियों की पूंजी पर पड़ा है. शेयर बाजार की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का मार्केट कैप धड़ाम हो गया. शेयर बाजार की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनिों में से 5 का मार्केट कैप  1,67,936.21 करोड़ तक नीचे गिर गया. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में कोहराम की स्थिति देखने को मिली.  

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,144.8 अंक 1.57 प्रतिशत नीचे आ गया. एनएसई और बीएसई पर 20 जनवरी यानी शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्रों का आयोजन किया. बीते हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैपिटेलाइजेश में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईटीसी का मार्केट कैप बढ़ा है.

HDFC को बड़ा नुकसान
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,22,163.07 करोड़ रुपये घटकर 11,22,662.76 करोड़ रुपये रह गया.एचडीएफसी बैंक के शेयर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. बैंक का शेयर इस दौरान 12 प्रतिशत तक टूट गया. बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं, जिससे इसका शेयर नीचे आ गया, हालांकि, शनिवार को आयोजित सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.54 प्रतिशत चढ़ गया.

इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान

  1. वहीं  रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 18,199.35 करोड़ रुपये गिरकर 18,35,665.82 करोड़ रुपये रह गया.
  2. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,845.15 करोड़ रुपये घटकर 5,80,184.57 करोड़ रुपये रह गया.
  3.  टीसीएस का 7,720.6 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 14,12,613.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  4.  एसबीआई का मार्केट कैप 2,008.04 करोड़ रुपये घटकर 5,63,589.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन कंपनियों को फायदा 

एलआईसी का मार्केट कैप 67,456.1 करोड़ रुपये चढ़कर 5,92,019.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी बुधवार को बाजार मूल्यांकन के हिसाब से एसबीआई को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बन गई. भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 26,380.94 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार मूल्यांकन 6,31,679.96 करोड़ रुपये हो गया. वहीं इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,170.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,84,305.90 करोड़ रुपये पहुंच गया तो आईसीआईसीआई बैंक की 3,163.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,07,373.79 करोड़ रुपये रही. इसी तरह से आईटीसी का मूल्यांकन 2,058.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,84,170.38 करोड़ रुपये हो गया. 

टॉप 10 कंपनियां 

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई का स्थान रहा.  

  

Read More
{}{}