trendingNow12110244
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

HDFC Bank Share: 2024 में क्यों रुला रहा HDFC Bank? 52 हफ्ते के लो पर स्टॉक... अब तक 19% फिसला

HDFC Bank Share News: 14 फरवरी को इंट्राडे ट्रेड में एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) की कीमतों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज की गिरावट के बाद HDFC Bank का स्टॉक 52 हफ्ते के लो लेवल पर आ गया है. 

HDFC Bank Share: 2024 में क्यों रुला रहा HDFC Bank? 52 हफ्ते के लो पर स्टॉक... अब तक 19% फिसला
Stop
Shivani Sharma|Updated: Feb 14, 2024, 02:12 PM IST

HDFC Bank Share Price: HDFC Bank के शेयरों में बिकवाली का असर शेयर मार्केट (Share Market) पर देखने को मिल रहा है. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 14 फरवरी को इंट्राडे ट्रेड में एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) की कीमतों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज की गिरावट के बाद HDFC Bank का स्टॉक 52 हफ्ते के लो लेवल पर आ गया है. 

BSE पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,363.45 रुपये के 52 हफ्ते के लो लेवल पर पहुंच गया है. कल HDFC Bank का स्टॉक 1,394 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं, आज सुबह को शेयर 1,380.90 पर खुला और 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया.

2024 की शुरुआत से ही जारी है बिकवाली

साल 2024 से ही स्टॉक में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. साल 2024 में जनवरी से लेकर अब तक स्टॉक में 19.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. भारत का प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़े बैंक में बिकवाली और खरीदारी का असर सीधे स्टॉक मार्केट पर देखने को मिलता है. 

तिमाही नतीजों के बाद से शेयरों में गिरावट

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33 फीसदी दर्ज किया था. जोकि ₹16,372 करोड़ रुपये है. Q3FY24 में बैंक की शुद्ध ब्याज से आय (NII) सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर ₹28,470 करोड़ हो गई.

मार्केट कैप कितना फिसला?

आज की गिरावट के बाद बैंक का मार्केट कैप 10.40 लाख करोड़ पर आ गया है. वहीं, पिछले हफ्ते बैंक का 10.65 लाख करोड़ पर था. कंपनी के मार्केट कैप में एक हफ्ते में बड़ी गिरावट आई है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}