trendingNow12317076
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

HDFC के कस्टमर नोट कर लें ये तारीख, इस दिन नहीं काम करेगा UPI और ना ही चेक कर पाएंगे बैंक बैलेंस

HDFC Bank Servides: एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई को एक सिस्टम अपग्रेड कर रहा है. अपग्रेड का निर्धारित समय 13 जुलाई को सुबह 3 बजे है और उसी दिन शाम 4.30 बजे यह अपग्रेड हो जाएगा . इस अवधि के दौरान ग्राहक कुछ सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.  

HDFC के कस्टमर नोट कर लें ये तारीख, इस दिन नहीं काम करेगा UPI और ना ही चेक कर पाएंगे बैंक बैलेंस
Stop
Sudeep Kumar|Updated: Jul 01, 2024, 11:28 PM IST

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई को एक सिस्टम अपग्रेड कर रहा है. इस मद्देनजर बैंक की सेवाएं अस्थायी समय के लिए सीमित रहेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक मजबूती और स्केलेबिलिटी बढ़ाने के लिए कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म से बदल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में 9.3 करोड़ ग्राहकों के साथ बैंक यूजर्स अनुभव को बेहतर करने के उद्देश्य से अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को एक नए इंजीनियर प्लेटफॉर्म से बदल रहा है. इससे बैंक के परफॉर्मेंस स्पीड सुधारने में मदद मिलेगी. साथ ही हाई ट्रैफिक वोल्यूम को संभालते हुए ग्राहकों की विश्वसनीयता और स्केलेबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा.

क्या बदलाव आएगा?

इस अपग्रेड के बाद HDFC बैंक अपने आकार और बैंकिंग वॉल्यूम के मामले में देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक बन जाएगा जो अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को नई पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर होस्ट करेगा. अपग्रेड का निर्धारित समय 13 जुलाई को सुबह 3 बजे है और उसी दिन शाम 4.30 बजे यह अपग्रेड हो जाएगा . साढ़े 13 घंटे की इस अवधि के दौरान ग्राहक कुछ सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.

ग्राहक अपने एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड (लिमिटेड राशि तक) या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी भी एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. वहीं, बैंक बैलेंस 12 जुलाई को शाम 7.30 बजे के बैलेंस के आधार पर दिखेगा.

 

ग्राहक दुकानों पर स्वाइप मशीनों पर अपने एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं. इसके अलाव एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से बिना किसी रोक-टोक के ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं.

इस समय नहीं काम करेगा UPI

13 जुलाई 2024 को सुबह 3:00 बजे से 3:45 बजे तक और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक UPI काम नहीं करेगा.

ग्राहक अपने कार्ड को हॉटलिस्ट करना, अपना पिन रीसेट करना और कार्ड से संबंधित अन्य गतिविधियां करना जारी रख सकते हैं. मर्चेंट कार्ड से भी ग्राहक भुगतान कर सकते हैं. लेकिन पिछले दिन का भुगतान सिस्टम के अपग्रेड होने के बाद देख सकेंगे.

 

Read More
{}{}