trendingNow12361150
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

HDFC Bank Rules: 1 अगस्‍त से बदल गए HDFC बैंक से जुड़े 8 न‍ियम, करोड़ों कस्‍टमर से जुड़ा बड़ा अपडेट

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने लंबे समय बाद क्रेड‍िट कार्ड से जुड़े न‍ियमों में बदलाव क‍िया है. बैंक ने एक साथ आठ न‍ियमों को र‍िवाइज क‍िया है. इनमें से कई न‍ियमों में बदलाव से आपको फायदा होने वाला है, जबक‍ि कुछ का बोझ सीधा आपकी पॉकेट पर पड़ेगा.

HDFC Bank Rules: 1 अगस्‍त से बदल गए HDFC बैंक से जुड़े 8 न‍ियम, करोड़ों कस्‍टमर से जुड़ा बड़ा अपडेट
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 04, 2024, 10:58 PM IST

HDFC Bank Credit Card Rules: अगर आप एचडीएफसी बैंक के कस्‍टमर हैं और क्रेड‍िट कार्ड भी इसी बैंक का यूज करते हैं तो खबर आपके काम की है. एचडीएफसी बैंक ने अपना क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए कुछ अहम नियम और शुल्क में बदलाव क‍िया हैं. एचडीएफसी बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सभी बदलाव 1 अगस्त 2024 से लागू क‍िये जा चुके हैं. इस‍ल‍िए क‍िसी भी तरह का कदम उठाने से पहले आपको इन न‍ियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इससे पहले बैंक ने लॉन्‍ग टर्म वाली एफडी की ब्‍याज दर में 20 बेस‍िस प्‍वाइंट का बदलाव क‍िया था. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में व‍िस्‍तार से-

किराये के ट्रांजेक्शन पर 1% का चार्ज

कल यानी 1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े न‍ियमों में बदलाव कर रहा है. अब CRED, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे ऐप्स से किराये का पेमेंट करने पर ट्रांजेक्शन की रकम का 1% चार्ज लगेगा. यह चार्ज अधिकतम 3000 रुपये तक ही होगा.

पेट्रोल-डीजल के पेमेंट पर राहत
इसके अलावा 15000 रुपये से कम के पेट्रोल-डीजल के पेमेंट पर क‍िसी प्रकार का एक्‍सट्रा चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन 15000 रुपये से ज्‍यादा के पेमेंट पर 1% चार्ज लगेगा जो कि अधिकतम 3000 रुपये तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: बजट के अगले ही द‍िन HDFC बैंक ने दी खुशखबरी, सुनकर खुशी से उछल पड़े करोड़ों कस्‍टमर

बिजनेस कार्ड्स वालों के ल‍िए न‍ियम
बिजनेस कार्ड्स वाले अगर एक बार में पेट्रोल भरवाने पर 30,000 रुपये से कम का खर्च करते हैं तो उनसे क‍िसी तरह का extra पैसा नहीं लिया जाएगा. लेकिन अगर एक बार में 30,000 रुपये से ज्यादा का पेट्रोल भरवाया तो पूरे पैसे का 1% चार्ज लगेगा. लेकिन यह चार्ज किसी भी हालात में 3000 रुपये से ज्यादा नहीं होगा.

3.5% की मार्कअप फीस लगेगी
अगर आप किसी दूसरे देश की मुद्रा का कोई लेन-देन करते हैं तो आपको 3.5% का मार्कअप शुल्क लगेगा. इन्फिनिया, इन्फिनिया (मेटल एडिशन), डायनर्स ब्लैक, डायनर्स ब्लैक (मेटल एडिशन), बिज ब्लैक मेटल कार्ड, रेगालिया गोल्ड, बिजपावर, टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक के लिए यह फीस 2% रहेगी और 6E रिवॉर्ड्स इंडिगो XL के लिए 2.5% रहेगा.

लेट पेमेंट फी स्‍ट्रक्‍चर में भी बदलाव
बैंक की तरफ से लेट पेमेंट फी स्‍ट्रक्‍चर में भी बदलाव क‍िया गया है. कल से 100 रुपये से कम पर क‍िसी प्रकार की लेट फी नहीं देनी हागी. 101 से 500 रुपये तक के पेमेंट पर 100 रुपये, 501 से 1000 रुपये पर 500 रुपये, 1001 से 5000 रुपये पर 600 रुपये, 5001 से 10000 रुपये पर 750 रुपये तक, 10001 से 25000 रुपये पर 900 रुपये, 25001 से 50000 रुपये पर 1100 रुपये और 50000 से ज्‍यादा के पेमेंट पर 1,300 रुपये की लेट फी देनी होगी.

यह भी पढ़ें: पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा क्रेड‍िट कार्ड से होने वाला खर्च, क्‍यों आ रही तेजी?

50 रुपये का रिडेम्पशन फी
अगर आप अपने रिवॉर्ड्स को स्टेटमेंट क्रेडिट (कैशबैक) के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो आपसे 50 रुपये का रिडेम्पशन शुल्क लिया जाएगा. इन्फिनिया, इन्फिनिया (मेटल एडिशन), डायनर्स ब्लैक, डायनर्स ब्लैक (मेटल एडिशन), बिजब्लैक मेटल, स्विगी एचडीएफसी बैंक, फ्लिपकार्ट होलसेल कार्ड पर रिवॉर्ड रिडेम्पशन पर क‍िसी तरह का फीस लागू नहीं होगा.

देना होगा ज्‍यादा ब्‍याज
अगर आप अपने मंथली ब‍िल से कम का रकम का भुगतान करते हैं तो आपको लेन-देन की तारीख से लेकर पूरा बकाया चुकाने तक 3.75% (प्रति महीने) का ब्याज देना होगा. यह सभी पैसे और सामान खरीदने पर लागू होता है. लेकिन इन्फिनिया, इन्फिनिया (मेटल एडिशन), डायनर्स ब्लैक, डायनर्स ब्लैक (मेटल एडिशन) और बिजब्लैक मेटल कार्ड्स पर यह ब्याज दर 1.99% प्रति महीने की रहेगी.

ईएमआई प्रोसेसिंग फी भी बढ़ी
अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकान से ईजी-ईएमआई का ऑप्‍शन चुनते हैं तो आपसे 299 रुपये तक का ईएमआई प्रोसेसिंग फी जाएगी. पहले यह 199 रुपये थी. सभी प्रकार के फीस पर सरकार की तरफ से तय जीएसटी अलग से देय होगा.

Read More
{}{}