trendingNow11668060
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Price Today: शादी में ज्‍वैलरी खरीदनी है तो आ गई मौज, सोने-चांदी के रेट में एकसाथ आई बड़ी ग‍िरावट

Gold-Silver Price: एमसीएक्‍स (MCX) पर मंगलवार शाम को सोना 51 रुपये ग‍िरकर 59950 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी को 1228 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूटकर 73768 रुपये पर कारोबार करते देखा गया.

Gold Price Today: शादी में ज्‍वैलरी खरीदनी है तो आ गई मौज, सोने-चांदी के रेट में एकसाथ आई बड़ी ग‍िरावट
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 25, 2023, 08:22 PM IST

Gold Price 25th April: सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले काफी समय से चल रही उठा-पटक मंगलवार को भी जारी रही. अगर आप भी शादी के मौके पर सोने या चांदी की ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. मंगलवार सुबह सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में आई तेजी के बाद शाम के समय क‍िसी तरह की तेजी नहीं देखी गई और यह ग‍िरकर बंद हुआ. इसी तरह चांदी में भी सुबह के समय तेजी रही और शाम होते-होते यह ग‍िरकर नीचे आ गया. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी मंगलवार को दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट देखी गई.

MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई. एमसीएक्‍स (MCX) पर मंगलवार शाम को सोना 51 रुपये ग‍िरकर 59950 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी को 1228 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूटकर 73768 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले सोमवार को चांदी 74996 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 60001 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था. वैश्‍व‍िक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.31 डॉलर प्रति औंस रह गई.

सर्राफा बाजार में भी टूट जारी
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं. मंगलवार सुबह सोने और चांदी दोनों ही सोमवार के मुकाबले तेजी के साथ खुले थे. लेक‍िन शाम के समय इनमें ग‍िरावट देखी गई. मंगलवार को 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 60078 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी ग‍िरावट देखी गई और यह टूट के साथ 74075 के स्‍तर पर बंद हुई. इससे पहले सोमवार को सोना 60081 रुपये और चांदी 74390 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी. मंगलवार को 23 कैरेट वाला सोना 59837, 22 कैरेट वाला सोना 55031 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45059 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

आपको बता दें सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का स‍िलस‍िला जारी है. फ‍रवरी में भी सोने और चांदी के रेट ग‍िरकर नीचे आ गए थे. लेक‍िन इसके बाद दाम में आई तेजी ने नए र‍िकॉर्ड बनाए. जानकारों का कहना है क‍ि इस द‍िवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकती है.

Read More
{}{}