trendingNow11826242
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Kisan: 15 अगस्त पर इस राज्य में किसानों का कर्ज हुआ माफ, सरकार ने खोला खजाना

Farmers Loan News: इस बार 15 अगस्त (15 August) पर राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. अगर आप भी किसान है तो आपको भी कर्ज से आजादी मिल गई है. तेलंगाना सरकार ने स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) के मौके पर किसानों को 5,809.78 करोड़ रुपये का तोहफा दे दिया है.

Kisan: 15 अगस्त पर इस राज्य में किसानों का कर्ज हुआ माफ, सरकार ने खोला खजाना
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 15, 2023, 07:02 PM IST

Farmers Loan Waiver: देशभर में केंद्र सरकार (Central Government) के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से किसानों को समय-समय पर खास तोहफा दिया जाता रहा है. इस बार 15 अगस्त (15 August) पर राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. अगर आप भी किसान है तो आपको भी कर्ज से आजादी मिल गई है. तेलंगाना सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर किसानों को 5,809.78 करोड़ रुपये का तोहफा दे दिया है. राज्य सरकार ने 9 लाख से ज्यादा किसानों को 1 लाख रुपये तक का एग्री लोन माफ करने का फैसला लिया है. 

राज्य सरकार ने दी जानकारी 
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने अपने लोन माफी के वादे को पूरा कर दिया है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से फंड जारी किया गया है. 

1 लाख से कम के लोन किए गए माफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के सीएम ने कहा है कि 1 लाख रुपये से कम लोन वाले किसानों के लोन को माफ किया जा रहा है. राज्य सरकार ने  99,999 रुपये तक के लोन का भुगतान बैंकों को करने का फैसला किया जाएगा.  

दूसरी बार सत्ता में आने पर किया था वादा 
तेलंगाना सरकार ने बताया है कि 9,02,843 किसानों के लिए 5,809.78 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिसके बाद में किसानों के नाम से ये पैसा तुरंत जमा कर दिया जाएगा. 2018 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद में राज्य सरकार ने 1 लाख रुपये फसली लोन को माफ करने का वादा किया था. 

कुल 16,66,899 किसानों को मिला फायदा
बता दें राज्य के सीएम ने 2 अगस्त को किसानों के कर्ज माफी की योजना को पूरा करने का फैसला लिया था, जिसको सरकार ने पूरा कर दिया है. 50,000 रुपये तक का लोन लेने वाले 7,19,488 किसानों के मामले में बैंकों को 1,943.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इसके अलावा 99,999 रुपये तक की कर्ज राशि के निपटान के लिए नए आदेश जारी किए गए. कुल 16,66,899 किसानों को इसका फायदा मिला है. 

Read More
{}{}