trendingNow11394072
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Sell Record: सोने में 3400 रुपये की तेजी, फ‍िर भी ब‍िक्री ने बनाया र‍िकॉर्ड; जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Gold-Silver Price : इस बार करवाचौथ पर सोने की ब‍िक्री ने नया र‍िकॉर्ड बनाते हुए 3000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ल‍िया. जबक‍ि साल 2021 में यह आंकड़ा 2200 करोड़ रुपये का था.

Gold Sell Record: सोने में 3400 रुपये की तेजी, फ‍िर भी ब‍िक्री ने बनाया र‍िकॉर्ड; जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 14, 2022, 07:36 AM IST

Gold-Silver Price Today: इस बार करवा चौथ पर सोने की कीमत प‍िछले साल के मुकाबले भले ही ज्‍यादा रही हो. लेक‍िन सोने की ब‍िक्री ने र‍िकॉर्ड बनाया है. जी हां, इस बार प‍िछले साल के मुकाबले 800 करोड़ रुपये ज्‍यादा का सोना ब‍िका है. इस बार सोने की ब‍िक्री ने नया र‍िकॉर्ड बनाते हुए 3000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ल‍िया. जबक‍ि साल 2021 में यह आंकड़ा 2200 करोड़ रुपये का था. प‍िछले साल के मुकाबले सोने की कीमत में इस बार करीब 3400 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी है.

प‍िछले साल के मुकाबले 3400 रुपये ज्‍यादा रेट
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और देश के छोटे ज्वेलर्स के संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने बताया क‍ि 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण करवाचौथ के मौके पर सर्राफा बाजार में सुस्‍ती रही थी. लेक‍िन इस बार सोने और चांदी के आभूषणों में र‍िकॉर्ड खरीदारी देखने को म‍िली. साल 2021 के मुकाबले इस बार सोने का रेट 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम ज्‍यादा है. हालांकि, चांदी का दाम 11,000 रुपये प्रति किलो सस्ता है.

अलग से देय होता है 3 प्रत‍िशत जीएसटी
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार शाम को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 50869 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चढ़कर 57086 रुपये पर देखी गई. आपको बता दें इन कीमत में 3 प्रत‍िशत जीएसटी अलग से देय होता है. वहीं, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 50905 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 57325 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर बंद हुई.

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा का कहना है इस बार सोने-चांदी के पारंपरिक गहनों के साथ नए डिजाइन की भी मांग देखने को मिली. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है क‍ि धनतेरस-वाली और 14 नवंबर तक शादियों का सीजन होने के कारण सोने-चांदी का बाजार गुलजार रहता है. इससे आने वाले समय में सोने के दाम में तेजी आ सकती है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}