trendingNow11455490
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी में फ‍िर आई तेजी, र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold; जान‍िए आज का लेटेस्‍ट रेट

Gold-Silver Price Today: एमसीएक्‍स पर गोल्ड फ्यूचर का रेट 259 रुपये की तेजी के साथ 52710 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 611 रुपये चढ़कर 62241 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

Gold Price Today: सोने-चांदी में फ‍िर आई तेजी, र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold; जान‍िए आज का लेटेस्‍ट रेट
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 24, 2022, 01:03 PM IST

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. प‍िछले द‍िनों ग‍िरकर 47,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक पहुंचने वाला सोना अब 53,000 के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा चांदी की कीमत में भी लगातार तेजी दर्ज की जा  रही है और यह 62,000 के पार चली गई है. मार्च में यूक्रेन-रूस युद्ध के समय सोना चढ़कर 55,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था. उसके बाद अब सोना फ‍िर से प‍िछले छह महीने के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है. इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 के र‍िकॉर्ड स्‍तर को छुआ था.

दोनों धातुओं के रेट में लगातार तेजी
फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान दोनों कीमती धातुओं के रेट में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसका असर मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बाजार पर भी देखा जा रहा है. एमसीएक्‍स पर गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 259 रुपये की तेजी के साथ 52710 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 611 रुपये चढ़कर 62241 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 52451 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 61630 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी चमक
सर्राफा बाजार की कीमत में भी लगातार तेजी देखी जा रही है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 311 रुपये के उछाल के साथ 52729 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 62379 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 52518 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 48300 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 39547 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}