trendingNow11202172
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में तेजी बरकरार, आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का दाम

शाद‍ियों के सीजन के बीच सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के रेट में मामूली तेजी देखी गई. सोमवार को कारोबरी सप्‍ताह के पहले सोने की कीमत में एमसीएक्‍स (MCX India) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखी गई.

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में तेजी बरकरार, आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का दाम
Stop
Zee News Desk|Updated: May 30, 2022, 11:37 PM IST

Gold Price Today: शाद‍ियों के सीजन के बीच सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के रेट में मामूली तेजी देखी गई. सोमवार को कारोबरी सप्‍ताह के पहले सोने की कीमत में एमसीएक्‍स (MCX India) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखी गई. हालांक‍ि सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी का रेट टूट गया और एमसीएक्‍स पर इसमें तेजी देखने को म‍िली.

MCX पर सोने और चांदी का भाव

सोमवार को करीब 4 बजे मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX Gold Price) पर सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 51,129 रुपये पर पहुंच गया. वहीं एमसीएक्‍स पर चांदी का रेट (MCX Silver Price) शाम के समय बढ़कर 62156 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया.

सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला रुख

इंड‍िया बुल‍ियन एंड ज्‍वैलर्स एसोस‍िएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना करीब 90 रुपये की तेजी के साथ 51295 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का भाव ग‍िरकर 62462 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम पर देखा गया. इस समय सोना र‍िकॉर्ड लेवल से 5 हजार रुपये सस्‍ता चल रहा है. ऐसे में एक्‍सपर्ट सोने की खरीदारी करने के ल‍िए सही समय बता रहे हैं.

22 कैरेट वाला सोना 46986 रुपये

IBJA के अनुसार सोमवार को 23 कैरेट वाला सोना 51090 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46986 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर था. इसी तरह 20 कैरेट वाले सोने का भाव 38471 रुपये और 14 कैरेट 30008 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. आपको बता दें IBJA के रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी देना होता है.

Read More
{}{}