trendingNow12022516
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी का उछला भाव, 10 ग्राम का रेट करें चेक

Gold-Silver Price Today: आज सोने का भाव 63,000 के पार क्लोज हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव आसमान पर है. इसके अलावा आज चांदी की कीमतों (Silver Price) में जोरदार बढ़त देखने को मिली है.

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी का उछला भाव, 10 ग्राम का रेट करें चेक
Stop
Shivani Sharma|Updated: Dec 21, 2023, 08:59 PM IST

Gold-Silver Price Today, 21 December 2023: गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार तेजी के बाद में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. आज सोने का भाव 63,000 के पार क्लोज हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव आसमान पर है. इसके अलावा आज चांदी की कीमतों (Silver Price) में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. आज चांदी का भाव 79,000 के पार नजर आ रहा है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मंदी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 600 रुपये चढ़कर 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

MCX पर क्या था भाव?

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध की कीमत 25 रुपये बढ़कर 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एक्सचेंज में चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत भी 126 रुपये घटकर 75,360 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. 

एक्सपर्ट की क्या है राय?

इसके अलावा ग्लोबल बाजारों में सोना घटकर 2,037 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.25 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा है कि अमेरिका के उम्मीद से कहीं बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़े आने के बाद डॉलर इंडेक्स के नुकसान की स्थिति में कुछ सुधार हुआ.

इस तरह चेक करें रेट्स

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

इनपुट - भाषा एजेंसी के साथ 

Read More
{}{}