trendingNow12044162
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold-Silver Price Today: चांदी 1900 रुपये फिसली, सोना भी हुआ सस्ता, लगातार दूसरे दिन कीमतों में आई गिरावट

Gold-Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में भी सोना सस्ता हो गया है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 63,500 के ऊपर क्लोज हुआ है. 

Gold-Silver Price Today: चांदी 1900 रुपये फिसली, सोना भी हुआ सस्ता, लगातार दूसरे दिन कीमतों में आई गिरावट
Stop
Shivani Sharma|Updated: Jan 04, 2024, 08:23 PM IST

Gold-Silver Price Today, 4 January 2024: आज सोना सस्ता हो गया है. इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी गिरावट देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में भी सोना सस्ता हो गया है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 63,500 के ऊपर क्लोज हुआ है. 

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 420 रुपये की गिरावट के साथ 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी हुई 1900 रुपये सस्ती

अगर चांदी की कीमतों की बात की जाए तो चांदी की कीमत भी 1,900 रुपये की भारी गिरावट के साथ 76,900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 78,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा है कि बृहस्पतिवार को सोने में गिरावट आई, विदेशी बाजारों में मंदी के रुझान के बाद दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 420 रुपये की गिरावट के साथ 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 2,042 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस रही.

गांधी ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की कीमतें दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को कम करने की योजना के बारे में अनिश्चितता ने व्यापारियों के बीच जोखिम-मुक्त भावना को बढ़ावा दिया. पिछले महीने हुई फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरे जारी होने के बाद ब्याज दर में कटौती की समयसीमा पर अनिश्चितता है.

MCX पर क्या है सोने-चांदी का भाव?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 62587 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव भी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 71958 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. 

Read More
{}{}