trendingNow12239670
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले क‍ितना सस्‍ता हो गया सोना? आज कहां पहुंच गया 10 ग्राम का रेट

Gold Price 8th May 2024: बुधवार को एमसीएक्‍स (MCX) पर भी सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई. शाद‍ियों के सीजन में ज्‍वैलरी खरीदने वालों के कारण बाजार में तेजी बनी रहती है. 

Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले क‍ितना सस्‍ता हो गया सोना? आज कहां पहुंच गया 10 ग्राम का रेट
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 08, 2024, 02:58 PM IST

Gold-Silver Price Today: अप्रैल में सोने का रेट चढ़कर अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. लेक‍िन अक्षय तृतीया से पहले गोल्‍ड के रेट में ग‍िरावट आई है. इससे सोना खरीदने की प्‍लान‍िंग कर रहे लोगों को भी कुछ राहत म‍िली है. गोल्‍ड में र‍िकॉर्ड लेवल से अब तक करीब 2000 रुपये की ग‍िरावट आ गई है. बुधवार को एमसीएक्‍स (MCX) पर भी सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई. शाद‍ियों के सीजन में ज्‍वैलरी खरीदने वालों के कारण बाजार में तेजी बनी रहती है. लेक‍िन इस बार सोने की कीमत र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के कारण अक्षय तृतीया पर ब‍िक्री कम होने का अनुमान जताया जा रहा है.

र‍िकॉर्ड लेवल से क‍ितना ग‍िरा सोना

19 अप्रैल को 24 कैरेट वाले सोने का रेट चढ़कर 73596 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. लेक‍िन बुधवार को यह 71725 रुपये पर देखा गया. हालांक‍ि बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में 57 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी देखी गई. इस तरह सोना आज की तरीख में 1,871 रुपये ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. यह ग‍िरावट प‍िछले करीब 15 द‍िन में आई है. दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (mcx gold price) पर भी बुधवार को सोने-चांदी में ग‍िरावट देखी गई.

एमसीएक्‍स (MCX) पर सोना 138 रुपये ग‍िरकर 71010 रुपये पर ट्रेंड करते देखा गया. चांदी 364 रुपये टूटकर 82514 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. सर्राफा बाजार में 23 कैरेट वाला गोल्‍ड 71438 रुपये, 22 कैरेट 65700 और 18 कैरेट वाला सोना 53794 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. चांदी की बात करें तो यह पुराने स्‍तर पर ही कायम रही. इसमें केवल 2 रुपये की तेजी देखी गई और यह 81663 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

सर्राफा बाजार की तरफ से सोने-चांदी के रेट से जुड़ी जानकारी https://ibjarates.com/ की तरफ से जारी की जाती है. म‍िड‍िल ईस्‍ट में प‍िछले द‍िनों तनाव बढ़ने के बाद सोने की कीमत में तेजी देखी गई थी.

Read More
{}{}