trendingNow11339086
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचे अडानी, निवेशकों को करोड़पति बना रहे शेयर्स!


Gautam Adani Shares: अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. अडानी की नेटवर्थ 146.5 अरब डॉलर है. 

Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचे अडानी, निवेशकों को करोड़पति बना रहे शेयर्स!
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 07, 2022, 11:53 AM IST

Gautam Adani Net Worth: अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. अडानी की नेटवर्थ 146.5 अरब डॉलर है. पिछले कुछ सालों में अडानी की संपत्ति में काफी तेजी से उछाल देखने को मिला है.  फोर्ब्स (Forbes) की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, 156.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अर्नाल्ट एक बार फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. 

चौथे स्थान पर पहुंचे अडानी
हाल ही में आई रिपोर्ट में गौतम अडानी टॉप-3 की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन अब वह खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. गौतम अडानी और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच संपत्ति में अंतर की बात करें, तो इसमें 10 अरब डॉलर का फासला है. 

पहले और तीसरे स्थान पर कौन रहा?
आपको बता दें इस लिस्ट में पहले नंबर पर 250.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ लेकर एलन मस्क (Elon Musk) रहे हैं. इसके अलावा 151.3 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

एक साल में 114 फीसदी बढ़े अडानी के शेयर्स 
अडानी इस बार की लिस्ट में भले ही तीसरे स्थान से फिसलकर चौथे पर आ गए हैं, लेकिन अडानी के शेयर्स निवेशकों को मोटा मुनाफा दे रहे हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) के शेयर्स ने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 114.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

एक साल पहले कितनी थी शेयर की कीमत
7 सितंबर 2021 को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्राइस 1110 रुपये के लेवल पर था. वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर 1,268.95 रुपये बढ़ा है. 

7,978 फीसदी बढ़ा स्टॉक
अगर पिछले कुछ सालों का चार्ट देखें तो 22 जून 2018 को अडानी का शेयर 29.45 के लेवल पर था. पिछले 4 सालों में कंपनी का शेयर 7,978.10 फीसदी चढ़ा है. इस दौरान कंपनी के शेयर 2,349.55 रुपये चढ़े हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}