trendingNow11872083
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Food Secretary: गेहूं-चावल-चीनी और तेल त्योहारों में नहीं होगा महंगा! सरकार ने सुना दी गुड न्यूज

Food Secretary Update: खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में गेहूं, चावल, चीनी, खाद्य तेल जैसी जरूरी खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त है और सरकार काला बाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है.

Food Secretary: गेहूं-चावल-चीनी और तेल त्योहारों में नहीं होगा महंगा! सरकार ने सुना दी गुड न्यूज
Stop
Shivani Sharma|Updated: Sep 15, 2023, 06:37 AM IST

Wheat, Sugar, Edible Oil Price: देशभर में खाने-पीने के सामान की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता काफी चिंतित है, लेकिन अब सरकार की तरफ से राहत भरी खबर सामने आ गई है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में गेहूं, चावल, चीनी, खाद्य तेल जैसी जरूरी खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त है और सरकार काला बाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है. इससे आगामी त्योहारों के दौरान इन खाद्य वस्तुओं की खुदरा कीमतें काबू में रहेंगी.

गेहूं-चीनी और तेल के दाम बढ़ने के आशंका नहीं

चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा है कि इसीलिए मेरा आकलन यह है कि चाहे चावल हो या फिर गेहूं या चीनी अथवा खाद्य तेल, आगामी त्योहारों के दौरान इनके दाम बढ़ने की आशंका नहीं है.

जरूरत पर सरकार उठाती है जरूरी कदम

उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ती है सरकार जरूरी कदम उठाती है. उदाहरण के लिए कीमतों में तेजी के बीच तत्काल प्रभाव से व्यापारियों, थोक और बड़े खुदरा विक्रेताओं के लिये भंडार सीमा को घटाकर 2,000 टन किया गया है. सचिव ने कहा कि देश में गेहूं, चावल, चीनी और खाद्य तेलों की आपूर्ति पर्याप्त है.

चीनी की कीमतें स्थिर बनी हुई

चीनी के बारे में उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन अगस्त में कम मानसूनी बारिश के कारण कमी की आशंका को लेकर अफवाह के कारण हाल में कुछ जगह कीमतों में तेजी आई है. चोपड़ा ने कहा है कि देश में 85 लाख टन का पर्याप्त चीनी भंडार है. यह साढ़े तीन महीने की जरूरतों को पूरा करने के लिये पर्याप्त है.

खाद्य सचिव ने दी जानकारी 

खाद्य सचिव ने कहा कि सरकार त्योहारों को लेकर पर्याप्त रूप से तैयार है. सरकार ने 25 लाख टन चीनी जारी की है. अगस्त में दो लाख टन अतिरिक्त चीनी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर चीनी की उपलब्धता अच्छी है. सरकार इस साल गन्ना उत्पादन में गिरावट को लेकर उद्योग संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (इसमा) की आशंका से सहमत नहीं है.

कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई अच्छी बारिश

चोपड़ा के मुताबिक, इसका कारण यह है कि इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक और महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हुई है और हमें उम्मीद है कि इससे गन्ने का उत्पादन बेहतर रहेगा. 

गेहूं के हैं पर्याप्त भंडार

गेहूं के बारे में सचिव ने कहा कि देश में इसका पर्याप्त भंडार है और खुदरा कीमतें वर्तमान में औसतन 30 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जमाखोरी पर अंकुश लगाने और कीमतों को काबू में रखने के लिये व्यापारियों, थोक और बड़े खुदरा विक्रेताओं पर भंडार सीमा को और कम कर दिया है. चोपड़ा ने कहा कि 31 अगस्त की स्थिति के मुताबिक, सरकार के पास 255 लाख टन गेहूं का भंडार था, जबकि जरूरत 202 लाख टन की है. परिस्थिति के मुताबिक सरकार खुले बाजार में गेहूं की आक्रामक तरीके से बिक्री की जा सकती है.

चावल की 10 फीसदी ग्रोथ को लेकर चिंतित

चावल के बारे में उन्होंने कहा कि इसके दाम में 10 फीसदी ग्रोथ को लेकर हम चिंतित हैं. कीमत वृद्धि का कारण नकारात्मक धारणा है, जो कुछ लोग बना रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि इस साल मानसून इतना अच्छा नहीं रहा है और चावल का उत्पादन प्रभावित होने वाला है.

लोग बना रहे निगेटिव बातें

सचिव ने कहा है कि यह सिर्फ कुछ लोगों की तरफ से नकारात्मक रूप से पैदा की जा रही धारणा है. मैं आपके माध्यम से यह बताना चाहूंगा कि फसल की स्थिति अच्छी है ... कमी जैसी कोई बात नहीं है.

तेल का किया आयात

चोपड़ा ने खाद्य तेल के बारे में कहा कि देश में वर्तमान में 37 लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया गया है, जो पिछले साल के 27 लाख टन से अधिक है. कम वैश्विक कीमतों का फायदा उठाते हुए उद्योग ने इस साल रिकॉर्ड खाद्य तेल का आयात किया है. उन्होंने कहा है कि कुल मिलाकर हमारे पास अतिरिक्त भंडार है और परिणामस्वरूप, आने वाले दिनों में किसी प्रकार कमी या कीमतों में वृद्धि की आशंका नहीं है.

इनपुट - भाषा एजेंसी 

Read More
{}{}