trendingNow11348070
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कल से लागू हो जाएगा यह न‍ियम

Indian Overseas Bank : आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक जमा दर में बदलाव कर रहे हैं. अब इंड‍ियन ओवरसीज बैंक ने एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर में बदलाव क‍िया है.

FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कल से लागू हो जाएगा यह न‍ियम
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 12, 2022, 02:00 PM IST

Indian Overseas Bank FD Rates : रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से प‍िछले द‍िनों रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक कर्ज की दर में इजाफा कर रहे हैं. इसके साथ ही बैंकों की तरफ से एफडी रेट्स में भी बढ़ोतरी की जा रही है. अब पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने कस्‍टमर्स को बड़ी खुशखबरी दी है.

2 करोड़ से कम वाली FD बढ़ाईं ब्याज दरें
इंडियन ओवरसीज बैंक ने फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD Rates) पर बैंक की तरफ से म‍िलने वाली ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की है. नई दरें 13 सितंबर यानी मंगलवार से लागू होंगी. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. यद‍ि आपके पास एकमुश्त राशि है तो आप भी इसे एफडी में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इंडियन ओवरसीज बैंक की नई ब्‍याज दर के बारे में-

इंडियन ओवरसीज बैंक की नई ब्याज दरें
7-29 दिन की FD - 3.25%
30-45 दिन की FD - 3.35%
46-90 दिन की FD - 3.75%
91-120 दिन की FD - 4.10%
121-179 दिन की FD - 4.10%
180-269 दिन की FD - 4.65%
270 दिन से 1 साल की FD - 4.65%
1-2 साल के बीच की FD - 5.50%

तीन साल के ल‍िए एफडी पर 5.60 प्रत‍िशत का ब्‍याज
बैंक की तरफ से 444 दिन की स्पेशल एफडी लॉन्च की गई है. इस स्कीम में कस्टमर को 444 दिन के लिए 5.65 प्रत‍िशत का ब्याज मिल रहा है. यद‍ि ग्राहक दो से तीन साल के ल‍िए एफडी कराता है तो उसे 5.60 प्रत‍िशत की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1000 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा.

ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं एफडी पर रेट
आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दर में बदलाव क‍िया है. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी एफडी रेट्स में बदलाव क‍िया है. बैंक ने ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. जो क‍ि 9 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}