trendingNow11332368
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

EPFO Update: जल्द आपके PF Account में आएंगे 81,000 रुपये, नोट कर लें तारीख और बैलेंस!

EPFO interest rate: त्योहार से पहले ही देश के 6 करोड़ लोगों के खाते में पैसा आ सकता है. नौकरीपेशा कर्मचारियों को 8.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है.

EPFO Update: जल्द आपके PF Account में आएंगे 81,000 रुपये, नोट कर लें तारीख और बैलेंस!
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 02, 2022, 07:49 PM IST

PF Interest Rate: केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा दे सकती है. त्योहार से पहले ही देश के 6 करोड़ लोगों के खाते में पैसा आ सकता है. बता दें नौकरीपेशा लोगों के खाते में जल्द ही पीएफ के ब्याज (PF interest rate) का पैसा आ सकता है. हालांकि EPFO की तरफ से पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. 

8.1 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज
आपको बता दें इस समय नौकरीपेशा कर्मचारियों को 8.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. यह पिछले 40 सालों का सबसे लो लेवल है. वहीं, इससे पहले सरकार कर्मचारियों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही थी. 

आइए आपको बताते हैं कि किसके खाते में आएगा कितना पैसा-
अगर आपके प्रोविडेंट फंड अकाउंट में 10 लाख रुपये हैं तो आपको 81000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. 
इसके अलावा अगर आपके खाते में 7 लाख रुपये हैं तो आपको 56700 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.
अगर आपके पीएफ अकाउंट में 5 लाख रुपये हैं तो आपको 40500 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.
वहीं, अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये हैं तो आपको 8100 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. 

आइए आपको बताते हैं कि आप बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं-

1. Missed Call से जानें बैलेंस
आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.

2. Online चेक करें बैलेंस
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
3. यहां आप 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}