trendingNow11342337
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Penny Stock: 3 रुपये वाले पेनी स्टॉक ने किया कमाल! सिर्फ 15 दिन में दोगुने हो गए निवेशकों के पैसे, जल्दी करें...

Double Money Stock: आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 15 दिन में ही डबल (Money Double Stock) कर दिया है. 

Penny Stock: 3 रुपये वाले पेनी स्टॉक ने किया कमाल! सिर्फ 15 दिन में दोगुने हो गए निवेशकों के पैसे, जल्दी करें...
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 08, 2022, 05:47 PM IST

Multibagger Penny Stock: अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 15 दिन में ही डबल (Money Double Stock) कर दिया है. साल 2020 के बाद से कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. 

15 दिन में 1 लाख बन गए 2 लाख
इस शेयर का नाम DCM Financial Services, जिसने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 15 दिन में डबल कर दिया है. 15 दिनों में शेयर ने निवेशकों को 101 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 15 दिन पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा 2 लाख बन गया होता. 

आज भी रही 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी 
इस शेयर की कीमत में आज 4.44 फीसदी की तेजी देखी गई है, जिसके बाद आज स्टॉक की क्लोजिंग 7.05 के लेवल पर हुई है. वहीं, पिछले 5 दिन में शेयर की वैल्यू 19.49 फीसदी बढ़ी है. 

एक महीने में कितना बढ़ा स्टॉक? 
अगर एक महीने पहले की बात करें तो 10 अगस्त को इस स्टॉक की वैल्यू 3.60 के लेवल पर थी. वहीं, एक महीने में स्टॉक में 95.83 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. इस अवधि में शेयर 3.45 रुपये बढ़ा है. अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो शेयर में 80.77 फीसदी की ग्रोथ रही है. 

1 साल में 206 फीसदी बढ़ा शेयर
YTD समय की ग्रोथ देखें तो शेयर में 85.53 फीसदी की तेजी रही है. वहीं, पिछले एक साल का चार्ट देखें तो 9 सितंबर 2021 को शेयर की वैल्यू 2.30 के लेवल पर थी. एक साल में कंपनी का शेयर 206.52 फीसदी बढ़ा है. इस अवधि में शेयर 4.75 के लेवल पर पहुंच गया है. 

52 हफ्ते का लो और रिकॉर्ड लेवल 
पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 7.05 है. इसके अलावा 52 हफ्ते का लो लेवल 2.25 रुपये है. 22 मार्च 2018 से लेकर अब तक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 227.91 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}