trendingNow11315419
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Multibagger Stock: करोड़पति बनने का तरीका! 1 रुपये वाले इस स्टॉक में लगाया होता पैसा तो आज मिलते 7.32 करोड़

Multibagger Stocks For 2022: मल्टीबैगर और पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को कुछ ही सालों में बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर 790.80 के लेवल पर पहुंच गई है.

मल्टीबैगर स्टॉक
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 23, 2022, 01:32 PM IST

Multibagger Penny Stocks: अगर आपका भी करोड़पति (crorepati stocks) बनने का सपना है तो आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. मल्टीबैगर और पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को कुछ ही सालों में बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर 790.80 के लेवल पर पहुंच गई है. अगर आपने भी इस स्टॉक में निवेश किया होता तो आपका ये पैसा आज करोड़ों में बदल जाता. 

73,122 फीसदी का दिया रिटर्न
इस कंपनी का नाम आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) है. आरती इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को 73,122 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. सिर्फ 23 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये 7.32 करोड़ में बदल गए हैं. 

आज शेयर में है 0.53 फीसदी की तेजी
आज दोपहर को 1 बजे आरती इंडस्ट्रीज का शेयर (Aarti Industries Share Price) 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 790.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, 1 जनवरी 1999 को इस स्टॉक की कीमत 1.08 रुपये थी. पिछले 23 सालों में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 73,122.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की वैल्यु 789.72 रुपये बढ़ी है. 

1 लाख बन जाते 7.32 करोड़
अगर आपने 23 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा आज यानी 23 अगस्त 2022 को 7.32 करोड़ में बदल गया होता, लेकिन आपको इस दौरान लगातार शेयर में निवेश बनाकर रखना होता. 

5 साल में दिया 211 फीसदी का रिटर्न 
अगर पिछले 5 सालों का चार्ट देखेंगे तो उस समय यानी 1 सितंबर 2017 को शेयर की कीमत 211.56 रुपये थी. पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 273.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान यह स्टॉक 579.24 रुपये बढ़ा है. 

1 साल में कितना फिसला शेयर?
इसके अलावा YTD समय में इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है. जनवरी में इस स्टॉक की कीमत 1017 रुपये के लेवल पर थी. वाईटीडी समय में स्टॉक में 22.27 फीसदी की गिरावट रही है. इसके अलावा पिछले 1 साल में स्टॉक की वैल्यु 13.18 फीसदी फिसली है. 

52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो प्राइस
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर के 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल देखें तो वह 1,168.00 रुपये है. इसके अलावा 52 हफ्ते का लो 668.85 रुपये है. कंपनी का EBIT Q1FY23 में साल दर साल 15.3 फीसदी चढ़कर Q1FY22 में ₹245 करोड़ से ₹283 करोड़ हो गया. Q1 FY23 में कंपनी का EBIT मार्जिन Q1 FY22 में 16.3 फीसदी से गिरकर 13.0 फीसदी हो गया. 

क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी का फार्मास्यूटिकल्स का कारोबार है. आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एआईएल) केमिकल का प्रोडक्शन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, पॉलिमर, एडिटिव्स, सर्फेक्टेंट, पिगमेंट और डाई में किया जाता है. इसके अलावा, फर्म फार्मास्युटिकल और खाद्य / पेय उद्योगों के लिए एपीआई, इंटरमीडिएट और ज़ैंथिन डेरिवेटिव का प्रोडक्शन करती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}