Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Chandrababu Naidu: चुनाव में जीत से बदली क‍िस्‍मत! NDA के इस नेता के पर‍िवार को 5 द‍िन में 858 करोड़ का फायदा

Chandrababu Naidu Family Networth: सेंसेक्‍स फ‍िर से लाइफ टाइम हाई 76,795 पर गया और कारोबारी सत्र के अंत में 76,693 अंक पर बंद हुआ. यह सब तो क‍िसी भी आम न‍िवेशक के ल‍िए ठीक है लेक‍िन एनडीए सरकार बनने का रास्‍ता साफ होने के बाद सबसे बड़ा फायदा एक नेता के पर‍िवार को हुआ है.

Chandrababu Naidu: चुनाव में जीत से बदली क‍िस्‍मत! NDA के इस नेता के पर‍िवार को 5 द‍िन में 858 करोड़ का फायदा
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 08, 2024, 10:45 AM IST

Heritage Foods Ltd Share Price: 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो न‍िवेशकों द‍िनभर में न‍िवेशकों के करीब 30 करोड़ रुपये डूब गए. लेक‍िन अगले ही द‍िन बाजार की चाल बदली और शेयर मार्केट में आई र‍िकवरी से न‍िवेशकों ने राहत की सांस ली. शुक्रवार को सेंसेक्‍स (Sensex All Time High) फ‍िर से लाइफ टाइम हाई 76,795 पर गया और कारोबारी सत्र के अंत में 76,693 अंक पर बंद हुआ. यह सब तो क‍िसी भी आम न‍िवेशक के ल‍िए ठीक है लेक‍िन एनडीए सरकार (NDA Govt) बनने का रास्‍ता साफ होने के बाद सबसे बड़ा फायदा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और उनके पर‍िवार को हुआ है. एनडीए सरकार में वह क‍िंगमेकर की भूम‍िका में हैं.

16 सीट जीती को बदल गई पर‍िवार की क‍िस्‍मत!

आंध प्रदेश की 25 में से 16 सीट जीतने के बाद उनके परिवार की किस्मत भी बदल गई है. उनकी फैम‍िली हैदराबाद बेस्‍ड डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods Ltd) का संचालन करता है. चुनाव को लेकर आए एग्‍ज‍िट पोल के बाद से हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods Ltd) का शेयर लगातार बढ़ रहा है. 31 मई, 2024 को कंपनी का शेयर 403 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद शेयर 3 जून से लेकर 7 जून तक (पांच दिन) तक 662 रुपये पर पहुंच गया है. यह हेरिटेज फूड्स ल‍िम‍िटेड के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल है. शेयर में आई तेजी से उनकी फैम‍िली (Chandrababu Naidu Family) की संपत्ति में पांच द‍िन में ही 858 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

एक महीने से भी कम में 82% का उछाल
लेक‍िन यद‍ि उनके परिवार की संपत्ति की तुलना 13 मई 2024 को शेयर के 363 रुपये प्रति शेयर के ह‍िसाब से करता है तो उनकी नेटवर्थ में 989 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 13 मई को आंध्र प्रदेश में वोट‍िंग हुई थी और तब से उनकी संपत्‍त‍ि में 82% का उछाल आया है. नायडू पर‍िवार का डेयरी कंपनी में 35.7% का शेयर है और ऊपर बताए गए आंकड़े उसी आधार पर हैं. नायडू की पत्‍नी नारा भुवनेश्‍वरी (Nara Bhuvaneswari) हेरिटेज फूड्स ल‍िमिटेड की एमडी हैं और उनके पास कंपनी में 24.4% की हिस्सेदारी है. नायडू के बेटे नारा लोकेश करीब 10.8% के साथ फैम‍िली के दूसरे सबसे बड़े शेयरहोल्‍डर हैं.

परिवार के दूसरे सदस्यों ज‍िनकी कंपनी में 1% से कम हिस्सेदारी है, उनमें नायडू की बहू नारा ब्राह्मणी (0.5%) और उनके पोते देवांश नारा (0.1%) भी शामिल हैं. शेयर प्राइस में तेजी आने के बाद कंपनी के मार्केट कैप में भी तेजी से इजाफा हुआ है. यह 13 मई को 3371 करोड़ रुपये था जो एग्जिट पोल आने से एक दिन पहले 31 मई को 3738 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद यह शुक्रवार (7 जून) को बंद हुए कारोबारी हफ्ते में 6,141 करोड़ रुपये हो गया.

{}{}