trendingNow11385746
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Interest Rate: इस सरकारी बैंक ने दिवाली पर दिया सबसे बड़ा तोहफा, लोगों को मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा

Diwali 2022: एक सरकारी बैंक ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, इस बैंक ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. इसका सीधा असर बैंक से जुड़े उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी एफडी करवा रखी है.

पैसा
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 08, 2022, 04:25 PM IST

Fixed Deposit: दिवाली (Diwali 2022) पर हर जगह कुछ न कुछ ऑफर चलता रहता है. इस बीच कई डिस्काउंट भी लोगों को मिलते हैं. हालांकि अब एक सरकारी बैंक ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, इस बैंक ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. इसका सीधा असर बैंक से जुड़े उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी एफडी करवा रखी है. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposits) पर ब्याज दर में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. ब्याज बढ़ाए जाने से ग्राहकों को ब्याज के रूप में एक्स्ट्रा पैसा भी मिलेगा.

इतनी की बढ़ोतरी

बैंक ने 7 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर अपनी ब्याज दर को 35 आधार अंकों (BPS) से बढ़ाकर 2.90% से 3.25% कर दिया और 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली FD को 25 BPS तक 4% से 4.25% तक कर दिया है. इसके अलावा 91 दिनों से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर अब 4.50% की दर से ब्याज मिलेगा, पहले 4.05% मिलता था. इसमें 45 आधार अंकों की वृद्धि की गई है. इसके अलावा 180 दिनों से 269 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर 5.90% से ब्याज मिलेगा. पहले यह 4.65% थी. इसमें 125 आधार अंकों की वृद्धि की गई है.

इनमें भी हुआ इजाफा

इसके अलावा 270 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में पूरी होने वाली FD पर केनरा बैंक ने अपनी ब्याज दर 135 आधार अंक (BPS) बढ़ाकर 4.65% से 6.00% कर दी है. बैंक ने 1 वर्ष से 2 वर्ष में परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5.50% से बढ़ाकर 6.50% की है. इसमें 100 आधार अंकों की वृद्धि की गई है. इसके अलावा 1 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज दर 5.55% से बढ़ाकर 6.50% कर दी गई है. इसमें 95 बीपीएस की वृद्धि की गई है.

लंबी अवधि की एफडी

इसके अलावा 666 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज दर 6% से बढ़कर 7.00% हो गई है. इसमें 100 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है जबकि 2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम समय में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज दर 5.60% से बढ़कर 6.50% हो गई है. इसमें 90 आधार अंक की वृद्धि की गई है.

एफडी पर ब्याज

केनरा बैंक ने 3 साल और उससे अधिक में परिपक्व होने वाली FD पर अपनी ब्याज दर 5.75% से बढ़ाकर 6.50% की है. इसमें 75 बीपीएस का इजाफा किया गया है और 5 साल और उससे अधिक में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज दर 5.75% से बढ़ाकर 7.00 कर दी है. इसमें 125 बीपीएस की वृद्धि की गई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}