trendingNow11257584
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bullet Train बनाने के काम में भारत को कितना खर्च आया? हैरान कर देंगे आंकड़े

Bullet Train Price: जल्द ही भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है. इसको लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को सभी तरह की मंजूरी दे दी है. 

बुलेट ट्रेन
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 14, 2022, 05:54 PM IST

Bullet Train in India: भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है. इसको लेकर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को सभी तरह की मंजूरी दे दी गई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को सभी तरह की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि परियोजना में तेजी लाए जाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की पूर्व महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर भी निशाना साधा है और कहा है कि उस सरकार ने इस परियोजना में तेजी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए.

इतना आया खर्च

कैबिनेट की बैठक के बाद फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परियोजना को सभी तरह की मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि लंबित मुद्दे वन संबंधी मंजूरी और भूमि अधिग्रहण समेत अन्य से संबंधित थे. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की अनुमानित लागत 1.10 लाख करोड़ रुपये है जिसमें से 88,000 करोड़ रुपये जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) दे रही है.

MVA पर निशाना

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में परियोजना के लिए जरूरी भूमि का 70 फीसदी ठाणे और पालघर जिलों में अधिग्रहित कर लिया गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की पिछली सरकार ने परियोजना में तेजी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए थे. ठाकरे ने रेल मंत्रालय से कहा था कि वह पुणे और नागपुर शहरों के बीच उच्च गति ट्रेन गलियारा बनाए.

ये है खासियतें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सितंबर 2017 में अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखी थी. ट्रेन 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी दो घंटे में तय कर सकती है. देश में मौजूद बाकी ट्रेनों की स्पीड की तुलना में बुलेट ट्रेन की स्पीड सबसे ज्यादा होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}