trendingNow12330413
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bansal Wire Industries: पहले ही दिन इस कंपनी ने मचाया धमाल, 37 फीसदी तक उछला शेयर

Bansal Wire Industries Ltd: बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर ने 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 356 रुपये पर कारोबार शुरू किया और अंत में यह 36.77 प्रतिशत उछाल के साथ 350.15 रुपये पर बंद हुआ.

Bansal Wire Industries: पहले ही दिन इस कंपनी ने मचाया धमाल, 37 फीसदी तक उछला शेयर
Stop
Sudeep Kumar|Updated: Jul 10, 2024, 08:19 PM IST

Bansal Wire Industries Ltd share price: स्टील के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर ने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की. बुधवार को कंपनी का शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद आईपीओ प्राइस 256 रुपये से करीब 37 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर 37.51 प्रतिशत उछाल के साथ 352.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 44 प्रतिशत बढ़कर 368.70 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, अंत में यह 36.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 350.30 रुपये पर बंद हुआ. 

वहीं, एनएसई पर बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर ने 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 356 रुपये पर कारोबार शुरू किया और अंत में यह 36.77 प्रतिशत उछाल के साथ 350.15 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,484.15 करोड़ रुपये रहा. दिन में कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी के 25.42 लाख शेयरों और एनएसई पर 273 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. 

बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 59.57 गुना सब्सक्राइबर मिला था. आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 243-256 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ के तहत कंपनी ने 745 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए हैं. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी. 

क्या करती है बंसल वायर इंडस्ट्रीज

कंपनी स्टेनलेस-स्टील वायर बनाती है. ये वॉल्यूम के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील वायर मैन्युफैक्चरर है. इनका 3 सेगमेंट में काम होता है- हाई कार्बन स्टील वायर, लो कार्बन स्टील वायर और स्टेनलेस-स्टील वायर. इनके 3,000 से ज्यादा SKUs हैं, जो देश में सभी स्टील वायर मैन्युफैक्चरर्स में सबसे ज्यादा हैं. कंपनी 50 से अधिक देशों को अपना उत्पाद एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के कुल आय में एक्सपोर्ट का हिस्सा करीब 12% है.

Read More
{}{}